Bharat Express

पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह की मौत, भिंडरावाले से था कनेक्शन

लखबीर सिंह रोडे का पाकिस्तान में सिख रीति रिवाज से बेहद ही गोपनीय तरीके से अंतिम संस्कार किया गया.

Khalistani terrorist Lakhbir Singh Rode

खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे

पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत हो गई है. आतंकी लखबीर सिंह की मौत 2 दिसंबर को ही हार्ट अटैक से हो गई थी. लेकिन उसके मरने की खबर को दबा दिया गया था. 72 साल के लखबीर सिंह रोडे का पाकिस्तान में सिख रीति रिवाज से अंतिम संस्कार बेहद ही गोपनीय तरीके से कर दिया गया. पाकिस्तान में छिपकर बैठा यह आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था.

KLF का मुखिया था रोडे

प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का वह मुखिया भी था और पाकिस्तान नें बैठकर इसका संचालन करता था. भारत से भागकर वह पाकिस्तान में अपनी जिंदगी गुजार रहा था. गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत वह एक ‘व्यक्तिगत आतंकवादी’ के रूप में लिस्टेट था. जिसके बाद वह चोरी छिपे पाकिस्तान में भागकर रह रहा था. एनआईए ने लखबीर सिंह रोडे पर साल 2021 में लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट की योजना बनाने का आरोप लगाया था.

लखबीर सिंह रोडे की संपत्ति हुई थी जब्त

बता दें कि पंजाब में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इसी साल लखबीर सिंह रोडे की संपत्ति भी जब्त की थी. लखबीर सिंह को पाकिस्तान में आईएसआई का संरक्षण प्राप्त था. पंजाब की खुफिया एजेंसियों ने इस बात का इनपुट भी दिया था कि रोडे पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कई स्लीपर सेल को भी तैयार कर रखा था. एनआईए की टीम ने लखबीर सिंह रोडे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी भारत में कई संपत्तियों को सील करते हुए नोटिस चस्पा कर रखा था.

इसे भी पढ़ें: Nithyananda Paraguay: भगोड़े नित्यानंद के कथित राष्ट्र ‘कैलासा’ के साथ डील पड़ी महंगी, इस देश ने अपने अधिकारी पर लिया एक्शन

भाई ने की मौत की पुष्टि

मिली जानकारी के अनुसार लखबीर सिंह के भाई और अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने उसके मौत की पुष्टि की है. पाकिस्तान में उसकी मौत की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उनके भाई का सोमवार को पाकिस्तान में अंतिम संस्कार किया जा चुका है. अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के समय रोडे चर्चा में आया था. अमृतपाल सिंह ने रोडे के गांव में पनाह ली थी.

Also Read