Bharat Express

जानें कौन हैं वो अंतरिक्ष यात्री जिनकी चांद पर आज तक मौजूद है फैमिली फोटो?

उनकी इस फैमिली फोटो के पीछे उनका नाम और मिशन का भी जिक्र किया गया है. वह चांद पर जाने वाले सबसे युवा व्यक्ति थे.

charlie duke

फोटो-नासा

चांद हमेशा से ही पृथ्वी पर रहने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां तक कि हिंदी फिल्मों के गीतों में भी चांद का खूब जिक्र हुआ है. तो वहीं चांद पर जाने के लिए हर कोई लालयित रहता है. इसी के साथ ही ये अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अध्ययन का भी केंद्र रहा है. इसी बीच एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि चांद तक एक पूरा परिवार भी जा चुका है. तो क्या आप जानते हैं उस परिवार के बारे में? चलिए इस लेख में बताते हैं उनके बारे में जिनकी अभी भी चांद पर पड़ी हुई है फैमिली फोटो.

ये परिवार अंतरिक्ष यात्री चार्ली ड्यूक का है. बताया जा रहा है कि चार्ली ड्यूक के परिवार की फोटो चांद तक पहुंचने की कहानी बड़ी दिलचस्प है. दरअसल ड्यूक अपोलो मिशन के दौरान ट्रेनिंग के लिए अपने परिवार से दूर रह रहे थे. उनके बच्चे उस समय उनके काम को लेकर बहुत रोमांचित थे. अक्सर ही उनके बच्चे उनके मिशन को लेकर उनसे सवाल किया करते थे. यही वजह रही कि ड्यूक के मन में तब ये ख्याल आया कि एक तस्वीर के जरिए वो अपने परिवार के साथ चांद पर पहुंच सकते हैं. बता दें कि ड्यूक चांद पर 50 साल पहले गए थे. बल्कि इससे अधिक समय हो गया है. उनके परिवार का मानना है कि चांद पर भयानक तापपमान के चलते अब उनकी तस्वीर खराब हो चुकी होगी.

ये भी पढ़ें-Sheikh Hasina की बिल्ली तक को प्रदर्शनकारियों ने बनाया निशाना, बेच दी गई इतने में; फिर इस तरह आई वापस

इस तरह चांद पर पहुंची फैमिली फोटो

चार्ली ड्यूक अपोलो 16 मिशन के लिए 20 अप्रैल 1972 को चांद पर पहुंचे थे. उनकी इस फैमिली फोटो के पीछे उनका नाम और मिशन का भी जिक्र किया गया है. वह चांद पर जाने वाले सबसे युवा व्यक्ति थे. जब वह चांद पर गए थे तब उनकी उम्र 36 साल थी. उनके साथ केवल यही नहीं बल्कि कई कामयाबी जुड़ी हुई है. वह पहले ऐसे अंतरिक्ष यात्री थे जो अपने परिवार को भी चांद पर ले जाने में सफल हुए. कहा जाता है कि जब चार्ली चांद पर गए थे उस समय वो अपने परिवार की फोटो भी अपने साथ लेकर गए थे और फिर तस्वीर को वहीं पर छोड़ दिया था जो कि आज भी चांद की सतह पर मौजूद है.

चांद पर तस्वीर छोड़ने की यह थी वजह

मालूम हो कि इस तस्वीर में सबसे बाईं ओर उनका बड़ा बेटा चार्ल्स ड्यूक खड़ा है जो उस समय 7 साल का था. इसी के साथ ही लाल रंग की टी-शर्ट में उनका छोटा बेटा थॉमस ड्यूक है जो उस समय पांच साल का था. इसी के साथ ही फोटो में ड्यूक और उनकी पत्नी डोरोथी मीड क्लेबोर्न हैं. चांद पर तस्वीर छोड़ने की वजह क्या थी, इसको लेकर चार्ली के परिवार ने मीडिया को बताया है कि हमेशा से उनका प्लान था कि चांद पर उनका परिवार और उनकी तस्वीर छोड़ी जाए. इस तस्वीर के जरिए चार्ली अपने बच्चों को ये दिखाना चाहते थे कि वो चांद पर पहुंचे हैं और वहां पर कुछ छोड़कर आए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read