Bharat Express

केपी शर्मा ओली चौथी बार बने Nepal के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने इस खास संदेश के साथ दी बधाई

ओली को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राष्ट्रपति भवन के मुख्य भवन शीतल निवास में शपथ दिलाई.

PM Modi congratulated KP Sharma Oli..

फोटो-सोशल मीडिया

PM Modi Congratulated KP Sharma Oli: नेपाल की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता केपी शर्मा ओली चौथी बार देश के प्रधानमंत्री बने. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको बधाई देते हुए कहा कि वह दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

बता दें कि राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने रविवार को ओली को नेपाल का प्रधान मंत्री नियुक्त किया था और सोमवार की सुबह यानी आज ओली ने शपथ ग्रहण की. ओली को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा, ‘हम दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत करने और हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और विस्तारित करने के लिए हम मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.’

ये भी पढ़ें-Budget 2024: मोदी सरकार में जब बदली गई थी रेल बजट से जुड़ी ये परंपरा…चली आ रही थी 1924 से; क्या आप जानते हैं इसके बारे में?

विश्वास मत से हारे कमल दहल ‘प्रचंड’

गौरतलब है कि ओली को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राष्ट्रपति भवन के मुख्य भवन शीतल निवास में शपथ दिलाई. वह संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के समर्थन से प्रधान मंत्री बने हैं. ओली को अब संवैधानिक आदेश के अनुसार नियुक्ति के 30 दिनों के अंदर संसद से विश्वास मत हासिल करना होगा. 275 सीटों वाली प्रतिनिधि सभा में ओली को न्यूनतम 138 वोटों की आवश्यकता होगी.

बता दें कि 72 साल के ओली पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ का स्थान लेंगे, हाल ही में वो शुक्रवार के प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत से हार गए थे. इसी के बाद राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के तहत सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष ओली को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.” सीपीएन-यूएमएल ने तीन जुलाई को नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन करके दहल की गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. इसके कुछ ही घंटों बाद ओली ने मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस पार्टी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read