Bharat Express

PM Modi UAE Visit: यूएई पहुंचकर बोले पीएम मोदी- ऐसा लगता है मैं अपने घर में आया हूं

PM Modi UAE Visit: यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरा निमंत्रण स्वीकार करने और वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के लिए मेरे गृह राज्य गुजरात आने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं.

PM Modi UAE Visit

पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से की मुलाकात

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी दो दिवसीय यूएई दौरे पर आज पहुंचे हैं. जहां उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात की. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये भी खुशी की बात है कि आज हम द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर कर रहे हैं… मेरा मानना है कि ये G20 देशों के लिए बड़ी खबर होगी कि भारत और UAE इस महत्वपूर्ण दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”

मंदिर का निर्माण आपके सहयोग के बिना संभव नहीं था- PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “यहां बीएपीएस (बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था) मंदिर का निर्माण आपके सहयोग के बिना संभव नहीं होता…” बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (14 फरवरी) मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

UPI RuPay कार्ड सेवा की शुरुआत

इस दौरान पीएम मोदी और UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अबू धाबी में UPI RuPay कार्ड सेवा की शुरुआत की.

यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरा निमंत्रण स्वीकार करने और वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के लिए मेरे गृह राज्य गुजरात आने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. आपने इस आयोजन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और दुनिया में इसकी प्रतिष्ठा बढ़ी है.”

इससे पहले यूएई पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान गले मिले. पीएम मोदी के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय प्रवासी की सदस्य रश्मी भंसाली ने कहा, “यह हमारे लिए श्रद्धा का विषय है कि यहां एक मंदिर का उद्घाटन हो रहा है. मोदीजी आज यहां आ रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे आज हमारा सपना सच हो गया है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read