Bharat Express

ऑकलैंड के महात्मा गांधी केंद्र में ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का टेलीकास्ट, 100 वर्षीय रामीबेन हुईं भावुक

Mann Ki Baat 100th Episode: इस ऐतिहासिक अवसर पर न्यूजीलैंड में भारत की उच्चायुक्त नीता भूषण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं.

Auckland

100 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामीबेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड पूरे होने के ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाने के लिए और महिला सशक्तिकरण का प्रमाण देते हुए 100 वर्षीय वृद्ध महिला सहित भारतीय प्रवासी महिलाओं ने ऑकलैंड के महात्मा गांधी केंद्र में 30 अप्रैल 2023 को मन की बात के विशेष प्रसारण में भाग लिया. मन की बात के 100वें एपिसोड पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर एनआईडी फाउंडेशन (नई दिल्ली) ने न्यूजीलैंड में भारत के उच्चायोग के सहयोग से ऑकलैंड में विशेष प्रसारण का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया.

इस विशेष प्रसारण के दौरान वहां उपस्थित भारतीय मूल की महिलाओं ने इस कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना और देश प्रेम का प्रदर्शन किया. इन्होंने ‘भारत माता की जय’, मोदी है तो मुमकिन हैं और ‘वन्देमातरम’ के नारे लगाए. इस दौरान इन महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को मन की बात के 100वें एपिसोड पूरे होने पर बधाई दी, साथ में उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

इस मौके पर भावुक होते हुए 100 वर्षीय रामीबेन ने कहा, “मैं मन की बात कार्यक्रम की नियमित श्रोता हूं और आज इस कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के विशेष प्रसारण में शामिल होकर मैं गर्व महसूस कर रही हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के विकास में अपने कार्यकाल के दौरान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अब वैसे ही भारत के विकास के लिए काम कर रहे हैं. पीएम मोदी एक दृढ़-निश्चय वाले नेता और सही मायने में भारत माता के सच्चे सपूत हैं. मैं इनके अच्छे स्वस्थ कि कमान करती हूं और उम्मीद करती हूं कि उनके नेतृत्व में भारत प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहे.”

इस ऐतिहासिक अवसर पर न्यूजीलैंड में भारत की उच्चायुक्त नीता भूषण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. न्यूजीलैंड में भारत के मानद वाणिज्यदूत भव ढिल्लों, एनआईडी फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सतनाम सिंह संधू , सह-संस्थापक हिमानी सूद उपस्थित थीं. इसके अतिरिक्त विभिन्न व्यवसायियों, उद्यमियों, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों और प्रवासी भारतीयों सहित 1000 से अधिक दर्शको ने कार्यक्रम में भाग लियां प्रवासी भारतीयों ने ही नहीं बल्कि इनके अलावा के न्यूजीलैंड संसद के सदस्य और सभी पांच राजनीतिक दलों के राजनीतिक नेता विशेष रूप से लेबर पार्टी, ग्रीन पार्टी, नेशनल पार्टी, एसीटी और टे- पटीमाओरी पार्टी के नेता भी इस विशेष प्रसारण में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के प्रसारण को लेकर वहां उपस्थित लोगों में एक अलग ही उत्साह और आनंद था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest