ऑकलैंड में भारतीय मूल की महिलाओं का एक समूह
न्यूज़ीलैंड के कोने-कोने से प्रवासी भारतीय हजारों की संख्या में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए. ‘मन की बात’ के विशेष प्रसारण के दौरान ‘मोदी है तो मुमकिन है’ और ‘वन्दे मातरम’ के नारों से ऑकलैंड का महात्मा गांधी हॉल गूंज उठा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड पूरे होने के ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाने के लिए एनआईडी फाउंडेशन (नई दिल्ली) ने न्यूजीलैंड में भारत के उच्चायोग के सहयोग से ऑकलैंड के महात्मा गांधी केंद्र में 30 अप्रैल 2023 को मन की बात के विशेष प्रसारण का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक लोगों ने भाग लिया.
इस मौके पर मौजूद लोगों में एक अलग उत्साह और आनंद देखने को मिला. इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय उपस्थित थे, जिनमे विशेष रूप से महिलाएं भी शामिल रहीं. इस ऐतिहासिक अवसर पर यहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों को देखकर इस बात का साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता था कि ये लोग अपने देश से अभी भी जुड़े हुए हैं और पीएम मोदी के विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य को लेकर काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें: ऑकलैंड के महात्मा गांधी केंद्र में ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का टेलीकास्ट, 100 वर्षीय रामीबेन हुईं भावुक
इस ऐतिहासिक अवसर पर न्यूजीलैंड में भारत की उच्चायुक्त नीता भूषण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी. न्यूजीलैंड में भारत के मानद वाणिज्य दूत भव ढिल्लों, एनआईडी फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सतनाम सिंह संधू ,सह-संस्थापक हिमानी सूद उपस्थित थीं. इसके अतिरिक्त विभिन्न व्यवसायियों, उद्यमियों, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों और प्रवासी भारतीयों ने भाग लिया.
-भारत एक्सप्रेस