भूकंप (फोटो प्रतीकात्मक)
New Zealand Earthquake: न्यूजीलैंड में सोमवार को देश के पूर्वोत्तर द्वीप क्षेत्र में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि भूकंप दोपहर 12 बजकर 41 मिनट (भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 11 मिनट) पर केरमाडेक द्वीप समूह में 49 किलोमीटर की गहराई में आया.
न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने एक बयान में कहा, लोगों को तट के पास से सुरिक्षत स्थानों पर पहुंचाया गया. इन क्षेत्रों में जल्द सुनामी आने की भी आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप से करीब 900 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में केर्माडेक द्वीप के पास 49 किलोमीटर की गहराई पर आया. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार, भूकंप से हवाई और प्रशांत क्षेत्र को कोई खतरा नहीं है.
An earthquake of magnitude 7.2 occurred at 06:11 am IST near Kermadec Islands, New Zealand: National Center for Seismology pic.twitter.com/G9Ojap5akb
— ANI (@ANI) April 24, 2023
ये भी पढ़ें: Viral Video: इस देश के सांसदों ने पार्लियामेंट में पहनी हाई हील्स की जूती, सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे ऐसे कमेंट
न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी ने एक बयान में बताया कि वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि भूकंप फिर न्यूजीलैंड को प्रभावित कर सकता है या नहीं. लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, न्यूयॉर्क के कुछ हिस्सों में रविवार दोपहर को भी 3.6 तीव्रता के मामूली भूकंप के कुछ झटके महसूस किए गए थे. जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
भूकंप आने पर क्या करें ?
भूकंप आने की स्थिति में हमेशा शांत रहना चाहिए और दूसरों को आश्वस्त करना चाहिए. घटना के दौरान, हमेशा सबसे सुरक्षित जगह की तलाश करनी चाहिए. जैसे- खुली जगह, इमारतों से दूर खड़े होना चाहिए. घर के अंदर रहने वाले वैसे लोग जो समय रहते नहीं निकल पाते, उन्हें डेस्क, टेबल या बिस्तर के नीचे छिप जाना चाहिए. साथ ही शीशे वाले खिड़कियों से दूर रहना चाहिए. शांत रहते हुए इमारत से बाहर जाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे भगदड़ मच सकती है. यदि बाहर हैं तो इमारतों और बिजली के तारों से दूर हट जाना चाहिए और चलते वाहनों को तुरंत रोक देना चाहिए.
-भारत एक्सप्रेस