सांकेतिक तस्वीर
Pakistan: आतंक का पर्याय बन चुके पाकिस्तान में अब अहमदिया मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं है. यहां तक कि इस मुल्क के लोगों की बेहतरी के लिए अपना घर परिवार छोड़कर उनकी सेवा करने वाले भी अब नफरत का शिकार हो रहे हैं. घटना पंजाब प्रांत के गुजरात जिले के गोत्रियाला की है. बीते 19 फरवरी को दिन-रात लोगों की सेवा करने वाले 75 वर्षीय अहमदी डॉक्टर रशीद अहमद की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
हमले के वक्त कर रहे थे मरीजों की जांच
मिली जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर रशीद अहमद को उस वक्त गोली मारी गई जब वह अपने क्लिनिक में मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रहे थे. अचानक हुए इस हमले से आसपास के इलाके के लोगों में खौफ बना हुआ है.
विदेशी नागरिक और धर्म के कारण रशीद अहमद की हत्या
डॉ. रशीद का परिवार जहां नॉर्वे में बसा हुआ है, वहीं वह अपने सेवा भाव के चलते पाकिस्तान में रह रहे थे. डॉ. राशिद ने पाकिस्तान में गरीब ग्रामीणों की सेवा के लिए एक होम्योपैथी क्लिनिक खोला था. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में एक विदेशी नागरिक होने और डॉक्टर के धर्म को लेकर उनकी हत्या कर दी गई. अभी तक उनके हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
मानवतावादी थे डॉ अहमद
स्थानीय लोगों के अनुसार डॉ अहमद एक मानवतावादी इंसान थे. नॉर्वे में अपनी नौकरी से सेवानिवृत्त के बाद उन्होंने अपना जीवन खतरे में डालकर भी अपने गांव, गोत्रियाला के लोगों की तकलीफों को दूर करने का फैसला किया और अपने मूल वतन पाकिस्तान लौट आए.
इसे भी पढ़ें: सारी तैयारियां हो गईं थीं लेकिन अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच सके दूल्हा-दुल्हन, घंटों लिफ्ट में फंसे रहे और फिर…
अहमदिया मुसलमानों के खिलाफ बढ़ रही नफरत की घटना
इधर कुछ दिनों से पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमानों के खिलाफ नफरत को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैं. कुछ दिनों पहले ही अज्ञात लोगों ने कराची में उनके मस्जिदों को अपवित्र करने का काम किया था. ट्विटर पर एक वीडियो भी इसे लेकर काफी वायरल हुआ था जिसमें हमलावर इनके मस्जिदों को तोड़ रहे थे.
पाकिस्तान में रहने वाले अहमदिया मुसलमानों को दूसरे धर्म के लोगों की घृणास्पद करतूतों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन इनके साथ हिंसा और उत्पीड़न की खबरे सामने आती रहती हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.