Bharat Express

PM Modi Bhutan Visit: पहली बार ‘नमो’ के लिए भूटान में हुए ये 3 खास काम, PM बोले- मुझे मिला पुरस्कार 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान VIDEO

PM मोदी ने अपनी भूटान यात्रा के पहले दिन भूटानी राजा से मुलाकात की. राजा जिग्मे वांगचुक ने PM मोदी के लिए निजी रात्रिभोज का आयोजन किया. पहली बार किसी भारतीय पीएम की मेजबानी K5 रेजिडेंस लिंगकाना पैलेस में की गई —

PM Modi Bhutan Visit highest Bhutanese award and King's Private dinner 3 Special gestures for indian PM

पीएम मोदी भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं

India Bhutan Relations: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के दो दिन के दौरे पर हैं. आज PM मोदी भूटान की राजधानी थिंपू के ताशिचो द्जोंग पैलेस पहुंचे. यहां उनका औपचारिक स्वागत हुआ. उनके स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गईं, जिनमें कई चीजें पहली बार देखने को मिलीं —

PM मोदी ने अपनी यात्रा के पहले ही दिन भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक से मुलाकात की. राजा जिग्मे वांगचुक ने PM मोदी के लिए निजी रात्रिभोज का आयोजन किया. इससे पहले किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री को राजा द्वारा निजी रात्रिभोज नहीं दिया गया. पीएम मोदी को ये विशेषाधिकार दिया जा रहा है.

PM Modi Bhutan Visit these 3 Special gestures by Bhutan for PM Modi

ऐसा भी पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मेजबानी K5 रेजिडेंस लिंगकाना पैलेस में की गई है. इसके अलावा पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री को भूटान द्वारा वहां का सर्वोच्च पुरस्कार दिया जा रहा है. पीएम मोदी भूटानी का ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ पुरस्कार पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं. स्वयं भूटान के राजा ने PM मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया.

pm modi visit bhutan

भूटान में हुए भव्य स्वागत के उपरांत PM मोदी ने ट्वीट कर भूटानवासियों का आभार जताया. उन्होंने कहा— “यहां मैं बड़ी विनम्रता के साथ ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ को स्वीकार करता हूं. मैं यह पुरस्कार प्रदान करने के लिए भूटान के महामहिम राजा का आभारी हूं. मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं. मुझे यह भी विश्वास है कि भारत-भूटान संबंध बढ़ते रहेंगे और इससे हमारे नागरिकों को परस्पर लाभ होगा.”

यह भी पढ़िए: भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी, थिंपू में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, तस्वीरें



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read