प्रधानमंत्री मोदी ने ताशिचो द्जोंग पैलेस में भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक से मुलाकात की.
India Bhutan Relations: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के दो दिन के दौरे पर हैं. आज PM मोदी भूटान की राजधानी थिंपू के ताशिचो द्जोंग पैलेस पहुंचे. यहां उनका औपचारिक स्वागत हुआ. उन्होंने भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक से मुलाकात की. भूटान के राजा ने PM मोदी को ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित किया.
यह सम्मान पाने वाले नरेंद्र मोदी पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं, उनसे पहले भूटानी सरकार ने किसी और विदेशी शासनाध्यक्ष को इस पुरस्कार से नहीं नवाजा. ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ को शख्सियतों की जीवन भर की उपलब्धि के लिए डेकोरेशन के रूप में स्थापित किया गया था और यह भूटानी सम्मान प्रणाली का उच्चतम उदाहरण है, जो सभी ऑर्डर, डेकोरेशन और मेडलों पर प्राथमिकता रखता है.
भूटानी पोर्टल पर बताया गया है कि शुरूआत से अब तक यह पुरस्कार केवल चार प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया गया है. PM मोदी भूटान का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं. इसके अलावा PM मोदी को भूटान में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
A very memorable welcome in Bhutan! Throughout the way, there were several people who had gathered. I cherish their affection greatly. pic.twitter.com/0BQVVsxmFf
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2024
थिंपू में शेरिंग टोबगे बोले- ‘स्वागत है मेरे बड़े भाई’
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने PM मोदी का पारो एयरपोर्ट पर गले लगकर स्वागत किया था. तब टोबगे ने उनसे कहा— ‘स्वागत है मेरे बड़े भाई’! वहीं, भूटानी लड़के-लड़कियों और महिलाओं ने भी पारंपरिक तरीकों से उनका स्वागत किया.
འབྲུག་རྒྱལ་ཁབ་ནང་ལུ་ ཕེབས་བསུ་མ་བཏུབ་བཏུབ་སྦེ་ཞུ་གནང་མི་ལུ་ བཀའ་དྲིན་ཆེ་བློན་ཆེན་@tsheringtobgayརྒྱ་འབྲུག་གཉིས་ཀྱི་བཟའ་བཤེས་མཐུན་འབྲེལ་འདི་ གོང་ལས་གོང་དུ་འཕེལ་བའི་རེ་སྨོན་ཡོད། https://t.co/0mulIMJht2 pic.twitter.com/Ual7i1xpnr
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2024
PM मोदी के गाने पर भूटानी युवाओं ने गरबा किया
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भूटानी युवाओं ने PM मोदी के लिखे गाने पर गरबा किया. PM मोदी ने पारो एयरपोर्ट पर भूटानी अधिकारियों से भी मुलाकात की. कुछ समय बाद PM मोदी का ताशिचो द्जोंग पैलेस में औपचारिक स्वागत किया गया.
बता दें कि PM मोदी 22-23 मार्च को भूटान में रहेंगे. पहले उनका दौरा 21-22 मार्च को होने वाला था. हालांकि, उस वक्त मौसम की स्थिति खराब होने के चलते यह दौरान रद्द हो गया था. 22 की सुबह भूटान के पारो एयरपोर्ट पर मौसम साफ हुआ…तो उनकी वहां लैंडिंग हुई.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.