Bharat Express

PM Modi Bhutan Visit: भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष बने नरेंद्र मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया

Order of the Druk Gyalpo: भूटान के दो दिन के दौरे पर गए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित किए गए. भूटान का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले मोदी पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं.

pm modi visit bhutan

प्रधानमंत्री मोदी ने ताशिचो द्जोंग पैलेस में भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक से मुलाकात की.

India Bhutan Relations: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के दो दिन के दौरे पर हैं. आज PM मोदी भूटान की राजधानी थिंपू के ताशिचो द्जोंग पैलेस पहुंचे. यहां उनका औपचारिक स्वागत हुआ. उन्होंने भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक से मुलाकात की. भूटान के राजा ने PM मोदी को ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित किया.

यह सम्मान पाने वाले नरेंद्र मोदी पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं, उनसे पहले भूटानी सरकार ने किसी और विदेशी शासनाध्यक्ष को इस पुरस्कार से नहीं नवाजा. ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ को शख्सियतों की जीवन भर की उपलब्धि के लिए डेकोरेशन के रूप में स्थापित किया गया था और यह भूटानी सम्मान प्रणाली का उच्चतम उदाहरण है, जो सभी ऑर्डर, डेकोरेशन और मेडलों पर प्राथमिकता रखता है.

PM Modi Bhutan Visit

भूटानी पोर्टल पर बताया गया है कि शुरूआत से अब तक यह पुरस्कार केवल चार प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया गया है. PM मोदी भूटान का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं. इसके अलावा PM मोदी को भूटान में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

थिंपू में शेरिंग टोबगे बोले- ‘स्वागत है मेरे बड़े भाई’

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने PM मोदी का पारो एयरपोर्ट पर गले लगकर स्वागत किया था. तब टोबगे ने उनसे कहा— ‘स्वागत है मेरे बड़े भाई’! वहीं, भूटानी लड़के-लड़कियों और महिलाओं ने भी पारंपरिक तरीकों से उनका स्वागत किया.

PM मोदी के गाने पर भूटानी युवाओं ने गरबा किया

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भूटानी युवाओं ने PM मोदी के लिखे गाने पर गरबा किया. PM मोदी ने पारो एयरपोर्ट पर भूटानी अधिकारियों से भी मुलाकात की. कुछ समय बाद PM मोदी का ताशिचो द्जोंग पैलेस में औपचारिक स्वागत किया गया.

pm modi visit bhutan

बता दें कि PM मोदी 22-23 मार्च को भूटान में रहेंगे. पहले उनका दौरा 21-22 मार्च को होने वाला था. हालांकि, उस वक्त मौसम की स्थिति खराब होने के चलते यह दौरान रद्द हो गया था. 22 की सुबह भूटान के पारो एयरपोर्ट पर मौसम साफ हुआ…तो उनकी वहां लैंडिंग हुई.

यह भी पढ़िए: प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय राजकीय दौरे पर पहुंचे भूटान, राष्ट्रपति जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से करेंगे खास मुलाकात

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read