Bharat Express

PM Modi in Greece: ग्रीस में पीएम मोदी को मिला सम्मान, राष्ट्रपति ने दिया ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’

PM Modi in Greece: पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में हम सैन्य संबंधों के साथ-साथ रक्षा उद्योग को सशक्त बनाने पर सहमत हुए हैं.

PM Modi in Greece:

पीएम मोदी को ग्रीस में मिला सम्मान

PM Modi in Greece: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एथेंस में ग्रीक राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू द्वारा ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. यह ग्रीस का दूसरा सर्वोच्च सम्मान है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू और ग्रीस की सरकार का आभार व्यक्त किया. पीएम मोदी ने कहा कि यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति सम्मान दर्शाता है.पीएम मोदी ने कहा कि मैंने 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से इसे स्वीकार किया और आभार व्यक्त किया.

दोनों देशों के बीच संबंधों और आपसी सहयोग के मुद्दे पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ग्रीस ने भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और निवेश समझौते के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया. यूक्रेन मुद्दे पर दोनों देश कूटनीति और बातचीत का समर्थन करते हैं. संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ग्रीस के सहयोग के लिए मैंने उन्हें (ग्रीक पीएम) धन्यवाद दिया, मैं भारत की G20 अध्यक्षता के लिए उनकी शुभकामनाओं और प्रोत्साहन के लिए उनका आभारी हूं.” उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कुशल प्रवासन को आसान बनाने के लिए, हमने जल्द ही एक प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौता करने का निर्णय लिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में हम सैन्य संबंधों के साथ-साथ रक्षा उद्योग को सशक्त बनाने पर सहमत हुए हैं. आज हमने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग पर चर्चा की. हमने तय किया है कि NSA स्तर का एक संवाद मंच भी होना चाहिए. प्रधानमंत्री और मैं इस बात से सहमत हैं कि हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले समय में भी इसमें बढ़ोतरी की अपार संभावनाएं हैं. इसलिए हमने 2030 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का निर्णय लिया है.

40 बाद कोई भारतीय पीएम पहुंचे हैं ग्रीस

उन्होंने कहा कि 40 साल के लंबे अंतराल के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस आए हैं. फिर भी ना तो हमारे संबंधों की गहराई कम हुई ना ही रिश्तों की गर्मजोशी में कमी है. इसलिए आज पीएम (ग्रीस) और मैंने भारत-ग्रीस संबंधों को रणनीतिक स्तर पर ले जाने का फैसला किया है. हमने रक्षा और सुरक्षा, बुनियादी ढांचे, कृषि, शिक्षा, नई और उभरती प्रौद्योगिकी और कौशल विकास के क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ाने और अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का निर्णय लिया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read