इटली में पीएम मोदी और मेलोनी की मुलाकात।
PM Modi Giorgia Meloni Meet: लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा पर इटली में हैं. आज इटालियन प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अलग-अलग अंदाज में विदेशी मेहमानों की आगवानी की.
पीएम मोदी से मिलते समय इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने हाथ जोड़कर नमस्ते किया. उन्होंने कई तस्वीरें खिंचवाईं. दोनों नेताओं की मुलाकात का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर लोगों में पीएम मोदी के इटली दौरे की खूब चर्चा हो रही है.
बता दें कि इटली में आज दुनिया के टॉप-7 देशों (अमेरिका, जर्मनी, यूके, फ्रांस, इटली, कनाडा और जापान) के समूह G7 का शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है. वहां भारतीय प्रधानमंत्री चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किए गए हैं.
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) greeted by his Italian counterpart Giorgia Meloni as the former arrives to attend the 50th G7 Summit in Apulia.
(Source: Third party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/f8w1RQ50LH
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2024
यूरोपीय देशों के राष्ट्राध्यक्षों से पीएम की मुलाकात
जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात करने से पहले PM मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक से मिले थे. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात का वीडियो यहां एम्बेड किया गया है, अन्य वीडियोज में भी यह देखा जा सकता है कि पीएम मोदी कैसे विदेशी नेताओं से मिले.
फ्रांसिसी राष्ट्रपति से मुलाकात के बारे में पीएम मोदी ने बताया, “आज मेरे मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एक बेहतरीन बैठक हुई. एक साल में यह हमारी चौथी मुलाकात है, जो इस बात को दर्शाता है कि हम भारत-फ्रांस के मजबूत संबंधों को कितनी प्राथमिकता देते हैं. हमारी बातचीत में रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, एआई, ब्लू इकोनॉमी और कई अन्य विषयों पर चर्चा हुई. हमने इस बात पर भी चर्चा की कि युवाओं में नवाचार और शोध को कैसे प्रोत्साहित किया जाए. मैंने उन्हें अगले महीने शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक की मेजबानी के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.”
#WATCH | Italy: Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with French President Emmanuel Macron in Apulia, on the sidelines of G7 Summit.
The two leaders share a hug as they meet. pic.twitter.com/oCEOD3XQhT
— ANI (@ANI) June 14, 2024
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से हुई मुलाकात के बारे में पीएम मोदी ने लिखा— “आज इटली में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर बहुत खुशी हुई. मैंने एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. सेमीकंडक्टर, प्रौद्योगिकी और व्यापार जैसे क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत करने की बहुत गुंजाइश है. हमने रक्षा क्षेत्र में संबंधों को और मजबूत करने के बारे में भी बात की.”
#WATCH | Italy: Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with UK PM Rishi Sunak in Apulia, on the sidelines of G7 Summit.
The two leaders share a hug as they meet. pic.twitter.com/X5ZFi7379l
— ANI (@ANI) June 14, 2024
रूस-यूक्रेन जंग के बीच सबसे ज्यादा चर्चा मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की हो रही है. मुलाकात के दौरान जेलेंस्की पीएम मोदी के गले लग गए. उनके बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई.
रूस-यूक्रेन में हो शांति वार्ता: पीएम मोदी
ज़ेलेंस्की से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा— “अभी मेरी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बहुत ही सार्थक बैठक हुई. भारत यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक है. वहां (रूस-यूक्रेन में) चल रही टेंशन के बीच हमने दोहराया कि भारत मानव-केंद्रित दृष्टिकोण में विश्वास करता है और यह मानता है कि शांति का रास्ता बातचीत और कूटनीति के माध्यम से निकलना चाहिए.”
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with President of Ukraine Volodymyr Zelenskyy on the sidelines of the G7 Summit, in Italy. pic.twitter.com/lM4tw3rQNk
— ANI (@ANI) June 14, 2024
‘G7’ समिट में इंडियन पीएम चीफ गेस्ट
आज यानी 14 जून को 50वीं G7 समिट इटली के फसानो शहर में हो रही है. सफेद घरों और मेहराबों के लिए मशहूर इटली के फसानो शहर में दुनिया के 7 ताकतवर देशों के नेता इकट्ठे हुए हैं. उनके ग्रुप को ही ‘G7’ कहा जाता है. यह ग्रुप अमीर देशों का वैश्विक संगठन है, जिसमें पश्चिमी देशों का बोल-बाला है. हालांकि, भारत भी इसमें हिस्सा लेता रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संगठन की मीटिंग में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे हैं.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.