सिंगापुर में पीएम मोदी का दिखा अलग अंदाज.
ब्रुनेई दौरा पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सिंगापुर की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर चांगी हवाई अड्डे पर पहुंचे. जहां भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सिंगापुर होटल के बाहर अप्रवासी भारतीय बड़ी संख्या में दिखाई दिए. पीएम मोदी के स्वागत में कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किए.
महाराष्ट्रियन धुन पर जमकर ढोल बजाया
सिंगापुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का अलग ही अंदाज देखने को मिला. वो महाराष्ट्र के रंग में रंगे नजर आए. पीएम मोदी ने वहां मौजूद कलाकारों के साथ महाराष्ट्रियन धुन पर जमकर ढोल बजाया. इतना ही नहीं वो खुद ढोल बजाकर प्रवासी भारतीयों के साथ झूमते हुए भी दिखे. प्रधानमंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिंगापुर के एक होटल में भारतीय समुदाय द्वारा स्वागत किया गया।
अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम और सिंगापुर के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। वे सिंगापुर के व्यवसायियों से… pic.twitter.com/h8a8g8JhEv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2024
राखी बांधने का वीडियो आया सामने
सिंगापुर के होटल के बाहर से पीएम मोदी का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांध रही है. इसके अलावा पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में काफी होड़ भी दिखाई दी. पीएम मोदी जिस होटल में ठहर रहे हैं, वहां मौजूद एक शख्स को उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिया.
As Prime Minister @narendramodi arrives at a hotel in #Singapore, he receives a warm welcome from the members of the #IndianDiaspora. He gives his autograph to one of the members present there. @PMOIndia @MEAIndia pic.twitter.com/OAVMlprQ1S
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) September 4, 2024
अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात
अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मिलेंगे. साथ ही उनकी सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से भी मुलाकात होगी. इसके अलावा पीएम मोदी सिंगापुर के व्यवसायियों से भी मुलाकात करेंगे.
इससे पहले पीएम मोदी का ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो बच्चियों की बनाई पेंटिंग को देखकर काफी खुश नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने पेंटिंग पर बच्ची को ऑटोग्राफ भी दिया था.
यह भी पढ़ें- PM Modi Brunei Visit: आखिर क्या है ब्रुनेई की इस मस्जिद की खासियत, जिसे देखने के लिए पहुंचे पीएम मोदी?
सिंगापुर आसियान देशों में भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. अपनी सिंगापुर यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बिजनेस लीडर्स और कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से भेंट करेंगे.
-भारत एक्सप्रेस