
घाना में पीएम मोदी को राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित
Pm Modi In Ghana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा पर घाना में हैं. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी के घाना पहुंचने पर 21 तोपों की सलामी दी गई. इस दौरान पीएम मोदी को घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने अपने दूसरे राष्ट्रीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑफिसर ऑप द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया.
घाना के द्वारा सम्मानित किए जाने पर पीएम मोदी ने घाना सरकार का आभार प्रकट किया. पीएम मोदी ने कहा ‘घाना के राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाना उनके लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है. मैं राष्ट्रपति जॉन महामा, घाना सरकार और घाना के सम्मानित जनता का आभार प्रकट कर रहा हूं. मैं यह सम्मान घाना के युवाओं के उज्जवल भविष्य को और घाना व भारत के ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित करता हूं’
घाना के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर किया रिसीव
गौरतलब है कि पीएम मोदी के घाना पहुंचने पर घाना के राष्ट्रपति खुद पीएम मोदी को लेने एयरपोर्ट पर आए. जिसपर आभार जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि घाना के राष्ट्रपति महामा का खुद एयरपोर्ट पर आना उनके लिए बड़े ही सम्मान की बात है.

ये भी पढ़ें- PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री के स्वागत में घाना में लगाए गए ‘हरे राम हरे कृष्ण’ के नारे
पश्चिम अफ्रीका में जीवंत लोकतंत्र है घाना
पीएम मोदी ने घाना को पश्चिम अफ्रीका का एक जीवंत लोकतंत्र और आशा की किरण बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस घाना दौरे पर दोनों देशों के बीच कई अहम निर्णय लिए गए. पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज हमने घाना के लिए ITEC और ICCR स्कॉलरशिप को दोगुना करने का निर्णय लिया है. घाना के युवाओं को वोकेशनल एजुकेशन के लिए एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की जाएगी. वहीं कृषि क्षेत्र में राष्ट्रपति महामा के फीड घाना प्रोग्राम में भी सहयोग किया जाएगा’
Sharing my remarks during the press meet with President John Dramani Mahama of Ghana. @JDMahama https://t.co/dZW3ykBvim
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2025
इसके अलावा दोनों देशों के बीच जन औषधि केंद्रों के माध्यम से घाना के नागरिकों को सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रस्ताव रखा गया. दोनों देशों के बीच वैक्सीन उत्पादन में सहयोग पर भी चर्चा की गई.
भारत और घाना के बीच हुए 4 समझौते
सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर MoU- भारत और घाना के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर सहमति बनी. दोनों देश कला, संगीत, नृत्य, साहित्य और विरासत के क्षेत्र में आपसी सहयोग करेंगे.
भारतीय मानक ब्यूरो और घाना स्टैंडर्ड अथॉरिटी के बीच MoU- मानकीकरण और प्रमाणन में दोनों देशों ने सहयोग पर सहमति जताई.
ITAM (घाना) और ITRA (भारत) के बीच MoU- दोनों देश पारंपरिक चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण और रिसर्च में सहयोग पर सहमत हुए.
संयुक्त आयोग की बैठक पर MoU- दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और उच्च स्तरीय संवाद की समीक्षा पर सहमति बनी.
आतंकवाद पर पीएम मोदी ने की घाना की सराहना
पीएम मोदी ने आतंकवाद के प्रति घाना के सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने काउंटर टेररिज्म में सहयोग को और मजबूत करने पर सहमत हैं.

घाना के राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण
पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि मैं कल घाना में भारतीय समुदाय के साथ बैठक को लेकर काफी उत्साहित हूं. राष्ट्रपति महामा भारत के घनिष्ठ मित्र हैं. मैं उनको भारत का मेहमान बनने का निमंत्रण देता हूं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.