प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बातचीत
PM Modi Xi Jinping meeting: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 5 साल बाद आज द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों नेता रूस के कजान शहर में मिले, जहां उनमें करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई. यह बातचीत BRICS की मीटिंग से अलग हुई.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with Chinese President Xi Jinping in Kazan, Russia on the sidelines of the BRICS Summit.
(Source: DD News/ANI) pic.twitter.com/WmGk1AlSwW
— ANI (@ANI) October 23, 2024
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आपसे मिलकर खुशी हुई…हमारा मानना है कि भारत और चीन के संबंधों का महत्व केवल हमारे लोगों के लिए ही नहीं है, लेकिन वैश्विक शांति-स्थिरता और प्रगृति के लिए भी हमारे संबंध बहुत अहम हैं.’
पीएम मोदी ने कहा, “हम 5 साल बाद औपचारिक रूप से बैठक कर रहे हैं. पिछले 4 सालों में सीमा पर पैदा हुई समस्याओं पर जो सहमति बनी है, उसका हम स्वागत करते हैं. सीमा पर शांति बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.”
Met President Xi Jinping on the sidelines of the Kazan BRICS Summit.
India-China relations are important for the people of our countries, and for regional and global peace and stability.
Mutual trust, mutual respect and mutual sensitivity will guide bilateral relations. pic.twitter.com/tXfudhAU4b
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2024
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपसे मिलकर खुशी हुई..हमारा मानना है कि भारत और चीन के संबंधों का महत्व केवल हमारे लोगों के लिए ही नहीं है लेकिन वैश्विक शांति-स्थिरता और प्रगृति के लिए भी हमारे संबंध बहुत अहम हैं” pic.twitter.com/l0Qvg16dL4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2024
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सीमा पार पिछले 4 वर्षों में उत्पन्न हुए मुद्दों पर बनी सहमति का हम स्वागत करते हैं। सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता रहनी चाहिए…आपसी विश्वास, परस्पर आदर और आपसी संवेदनशीलता हमारे संबंधों का आधार बने आज सभी विषयों पर… pic.twitter.com/a7paKzu62v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2024
शी जिनपिंग बोले- “भारत और चीन, इन दोनों देशों को अपने मतभेदों को सही तरीके से संभालना चाहिए. दोनों को अपने संबंधों को सामान्य बनाए रखने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए. तभी दोनों देश अपने विकास के लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे.”
#WATCH चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, ” दोनों पक्षों के लिए अधिक संचार और सहयोग करना, हमारे मतभेदों और असहमतियों को उचित रूप से संभालना और एक-दूसरे की विकास आकांक्षाओं को पूरा करने में सुविधा प्रदान करना महत्वपूर्ण है। दोनों पक्षों के लिए हमारी अंतर्राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी… pic.twitter.com/Or3hkaifKd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2024
#WATCH | Kazan, Russia: On PM Modi’s bilateral meeting with Chinese President Xi Jinping, Foreign Secretary Vikram Misri says, “It is certainly our expectation that as a result of not only the agreement that was arrived at just a couple of days ago between Indian and Chinese… pic.twitter.com/eG1Z5W6cwa
— ANI (@ANI) October 23, 2024
इंडिया-चाइना पेट्रोलिंग एग्रीमेंट का किया स्वागत
पीएम मोदी-जिनपिंग की बातचीत खत्म होने के बाद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग दी. ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया बताया कि दोनों नेताओं की 5 साल बाद बातचीत हुई है. दोनों देशों के नेताओं ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पेट्रोलिंग समझौते का स्वागत किया है.
यह भी पढ़िए: India-China में LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर बनी सहमति
#WATCH | Kazan, Russia: On PM Modi’s bilateral meeting with Chinese President Xi Jinping, Foreign Secretary Vikram Misri says, “They instructed the Special Representatives to meet at an early date and to continue their efforts in this regard. You may recall that the Special… pic.twitter.com/MwnFhkKLuq
— ANI (@ANI) October 23, 2024
#WATCH | Kazan, Russia: i: On India-China reaching agreement on border patrolling along LAC, Foreign Secretary Vikram Misri says, “Insofar as Depsang and Demchok is concerned, if you see the statements that I have made over the last 48 to 72 hours, I think the answer should be… pic.twitter.com/ewKeL4csaY
— ANI (@ANI) October 23, 2024
#WATCH | Kazan, Russia: On Kailash Mansarovar Yatra, Foreign Secretary Vikram Misri says, “…Insofar as confidence-building measures are concerned and whether Kailash Mansarovar Yatra will be included in that, as I said, today the leaders have given instructions for various… pic.twitter.com/4uUCPKo7XV
— ANI (@ANI) October 23, 2024
दोनों देशों ने नियुक्त किए अब स्पेशल रिप्रिजेंटेटिव
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के मुद्दों को सुलझाने के लिए स्पेशल रिप्रिजेंटेटिव नियुक्त किए गए हैं. भारत की तरफ से NSA अजीत डोभाल और चीन की तरफ से विदेशमंत्री वांग यी होंगे. ये दोनों जल्द ही फॉर्मल मीटिंग करेंगे.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.