फोटो— कैथोलिक चर्च के हेड और वैटिकन सिटी के प्रमुख पोप फ्रांसिस से पीएम मोदी की भेंट।
PM Narendra Modi Italy G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50वें G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली गए हुए हैं. आज उन्होंने वहां इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. उनके अलावा पीएम मोदी की मुलाकात वैटिकन सिटी के प्रमुख पोप फ्रांसिस से हुई. उनकी फ्रांस, ब्रिटेन और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों से भी बातचीत हुई.
अभी पोप फ्रांसिस से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. आप यहां देख सकते हैं कि ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरू माने जाने वाले पोप फ्रांसिस से पीएम कैसे मिले.
दरअसल, कैथोलिक चर्च के हेड और वैटिकन सिटी के प्रमुख पोप फ्रांसिस भी आज G7 समिट के लिए इटली पहुंचे थे. वहां G7 सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने उनका स्वागत किया. उन्हें इटली की महिला PM मेलोनी ने रिसीव किया.
इटली में शाम को पोप फ्रांसिस की भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई. दोनों की मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है.
Prime Minister Narendra Modi meets Pope Francis at Outreach Session of G7 Summit in Italy. pic.twitter.com/rKnBwNETmd
— Aditya Kumar Trivedi (@adityasvlogs) June 14, 2024
‘मैंने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया’
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा— “मैं लोगों की सेवा करने और हमारे प्लेनेट को बेहतर बनाने की उन (कैथोलिक चर्च के हेड और वैटिकन सिटी के प्रमुख पोप फ्रांसिस) की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करता हूँ. साथ ही उन्हें भारत आने का निमंत्रण भी देता हूँ.”
Met Pope Francis on the sidelines of the @G7 Summit. I admire his commitment to serve people and make our planet better. Also invited him to visit India. @Pontifex pic.twitter.com/BeIPkdRpUD
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2024
यह भी पढ़िए: G7 Summit: मेलोनी हाथ जोड़कर पीएम मोदी से बोलीं नमस्ते, VIDEO में देखिए इटली की PM ने कैसे स्वागत किया
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.