Bharat Express

पीएम ऋषि सुनक ने Israel के समर्थन का किया खुला ऐलान, Britain ने लड़ाकू विमानों को मदद के लिए किया तैनात

Iran-Israel War: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजरायल के खिलाफ ईरान के हमले की निंदा करते हुए इसे गैर जिम्मेदाराना कृत्य करार दिया.

PM Rishi Sunak

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (फोटो X)

Iran-Israel War: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजरायल के खिलाफ ईरान के हमले की निंदा करते हुए इसे गैर जिम्मेदाराना कृत्य करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने शनिवार रात (13 अप्रैल) और रविवार को ईरान द्वारा दर्जनों ड्रोन और क्रूज मिसाइल दागे जाने के बाद क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सहयोग करने का भी ऐलान किया है.

मदद के लिए लड़ाकू विमान तैनात

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ईरान के ड्रोन हमले को रोकने में मदद करने के लिए रॉयल एयर फोर्स के कई अतिरिक्त लड़ाकू विमानों को क्षेत्र में भेजा गया है. वायु सेना के विमान और हवा में ईंधन भरने वाले टैंकरों को क्षेत्र में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के खिलाफ ब्रिटेन के ऑपरेशन शेडर के तहत तैनात किया जा रहा है.

पीएम सुनक ने हमले की निंदा की

पीएम सुनक ने प्रधानमंत्री कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट से जारी एक बयान में कहा, “इजरायल के खिलाफ किये गए ईरान के गैर जिम्मेदाराना हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. अपने सहयोगियों के साथ, हम स्थिति को स्थिर करने और तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए तत्काल काम कर रहे हैं. कोई भी इससे अधिक रक्तपात नहीं देखना चाहता.”

हमले का जवाब दिया गया- ईरान

वहीं ईरान की ओर से किए गए मिसाइल और ड्रोन्स हमलों को लेकर इजरायली सेना ने कहा कि उसने अमेरिका सहित अन्य देशों की मदद से अधिकांश हमलों को रोक दिया. इजरायल पर किए गए हमले को लेकर ईरान ने कहा कि 1 अप्रैल को दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर संदिग्ध इजरायली हवाई हमले में दो जनरल सहित रिवोल्यूशनरी गार्ड के सात कर्मियों के मारे जाने की घटना के जवाब में ये हमला किया गया है.

यह भी पढ़ें- Iran-Israel War: ‘हमले बंद करे ईरान नहीं तो…’, G-7 देश बोले- तनाव बढ़ा तो हम जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शाप्स ने कहा कि इजरायल-हमास संघर्ष के बीच ईरान की संवेदनहीन हरकतें क्षेत्रीय सुरक्षा को और कमजोर करती हैं. वहीं इजरायल पर ईरान द्वारा ड्रोन और मिसाइल हमला किये जाने के बाद भारत ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच बढ़ते संघर्ष को लेकर अत्यंत चिंतित है और हमले से क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read