Bharat Express

Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन का दावा- हमारी मिसाइल ने मार गिराए रूस की ओर से लड़ने आए 500 उत्तर कोरियाई सैनिक

रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में कीव द्वारा किए गए मिसाइल हमले में सैकड़ों उत्तर कोरियाई सैनिकों के मारे जाने का दावा किया गया है. न्‍यूज एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट में बताया गया कि उत्तर कोरिया के हजारों सैनिक युद्ध लड़ने यूक्रेन बॉर्डर पर पहुंचे थे.

Russia Ukraine War

यूक्रेनी फाइटर पायलट ने सैंटा बन दागी मिसाइल

Russia ukraine war: फरवरी 2022 से रूस और यूक्रेन में जारी सैन्‍य संघर्ष फिर तेज होने लगा है. रूस की ओर से पिछले दिनों में कई बड़ी मिसाइलें यूक्रेन पर दागी गईं, वहीं, यूक्रेन ने भी पश्चिमी देशों से मिली कई तरह की मिसाइलों से रूस पर हमला किया है. यूक्रेन का कहना है कि रूस अब उत्तर कोरियाई सैनिकों के सहारे जंग जीतना चाहता है.

यूक्रेन‍ के अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्‍होंने रूस की ओर से लड़ने आए 500 उत्तर कोरियाई सैनिकों को अपने मिसाइल हमले में मार गिराया है. डिफेंस न्यूज पब्लिशर ग्लोबल डिफेंस कॉर्पोरेशन का हवाला देते हुए आरबीसी यूक्रेन ने कहा कि उत्तर कोरियाई सैनिक ‘कुर्स्क क्षेत्र पर स्टॉर्म शैडो मिसाइल हमले’ की वजह से मारे गए.

रूस की मदद को 10,000 से ज्‍यादा कोरियाई सैनिक पहुंचे

अमेरिका, दक्षिण कोरिया और यूक्रेन का आरोप है कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ रूस की मदद के लिए 10,000 से अधिक सैनिक भेजे हैं. उनमें से सैकड़ों सैनिक युद्ध में हिस्‍सा लेने उतर भी चुके हैं, और खबरें आ रही हैं कि काफी सैनिक यूक्रेन को दी गईं स्टॉर्म शैडो मिसाइल के हमले में मारे गए हैं.

israel hamas and russia ukraine war missile

बदले में रूस भी उत्तर कोरिया को दे रहा एंटी एयर मिसाइलें

दक्षिण कोरिया के शीर्ष सुरक्षा सलाहकार ने 22 नवंबर को यह दावा भी किया कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में मदद के बदले में मॉस्को ने प्योंगयांग को एंटी एयर मिसाइलें और वायु रक्षा उपकरण प्रदान किए हैं. योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिन वोन-सिक ने कहा, “माना जा रहा है कि रूस ने प्योंगयांग की कमजोर वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए उपकरण और एंटी-एयर मिसाइलें प्रदान की हैं.”

सैन्य जासूसी सैटेलाइट लॉन्च फेल होने पर की थी रूस ने मदद

शिन ने कहा, “27 मई को उत्तर कोरिया के सैन्य जासूसी सैटेलाइट लॉन्च के नाकाम होने के बाद, रूस ने (उत्तर कोरिया को) उपग्रह-संबंधी टेकनोलॉजी से मदद करने की अपनी मंशा घोषित कर दी थी, और उसने कथित तौर पर विभिन्न मिलिट्री टेक्नोलॉजी की भी स्पलाई की.” उन्होंने कहा, “हमारा मानना ​​है कि विभिन्न रूपों में आर्थिक सहायता भी दी गई है.”

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस महीने की शुरुआत में दावा किया था कि कुर्स्क में लड़ाई में शामिल उत्तर कोरियाई सैनिकों में कई लोग हताहत हुए हैं.

  • भारत एक्‍सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read