Bharat Express

रूस के हमले से थर्राया चेर्निहाइव शहर, Missile Attack में हुई इतने लोगों की मौत, जेलेंस्की बोले- अब हमारे पास…

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. बुधवार (17 अप्रैल) की देर रात रूस ने उत्तरी यूक्रेन के चेर्निहाइव में एक 8 मंजिला इमारत पर तीन मिसाइलें दागी.

Russia attacks Chernihiv city

रूस ने यूक्रेन के चेर्निहाइव शहर पर किया हमला

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. बुधवार (17 अप्रैल) की देर रात रूस ने उत्तरी यूक्रेन के चेर्निहाइव में एक 8 मंजिला इमारत पर तीन मिसाइलें दागी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस हमले में 3 बच्चे समेत 61 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हमले में 17 लोगों की मौत

चेर्निहाइव यूक्रेन की राजधानी कीव से लगभग 150 किलोमीटर उत्तर में, रूस और बेलारूस की सीमा के पास स्थित है और इसकी आबादी लगभग ढाई लाख है. दोनों देशों के बीच छिड़े युद्ध को दो साल से ज्यादा का समय हो चुका है. पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन को अतिरिक्त सैन्य साजो सामान मुहैया नहीं कराए जाने से रूस के खिलाफ युद्ध में उसकी स्थिति कमजोर पड़ती जा रही है. इस हमले में 17 लोगों की मौत हुई है.

जेलेंस्की ने मदद की अपील की

इस बीच, चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेत्र फिआला ने कहा कि उनकी सरकार ने यूरोपीय संघ (EU) के बाहर के देशों से यूक्रेन के लिए तोपखाने के 5,00,000 गोले की व्यवस्था की है. हथियारों की आपूर्ति जून में होनी है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से उनके देश को और अधिक वायु रक्षा प्रणालियां प्रदान करने का अनुरोध किया है. उन्होंने चेर्निहाइव हमले के बारे में कहा कि “अगर यूक्रेन को पर्याप्त वायु रक्षा उपकरण मिले होते और रूसी आतंक का मुकाबला करने के लिए दुनिया का दृढ़ संकल्प होता, तो ऐसा नहीं होता.”

यूक्रेन के पास खत्म हुईं मिसाइलें

जेलेंस्की ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मिसाइल और ड्रोन हमले से बचाव करते हुए यूक्रेन के पास वायु रक्षा मिसाइलें खत्म हो गई हैं. हाल में रूस ने हमले में यूक्रेन के सबसे बड़े बिजली संयंत्रों में से एक को नष्ट कर दिया था.

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने इटली में सात देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले मदद के लिए जेलेंस्की की अपील दोहराई. कुलेबा ने कहा, “हमें अपने शहरों और आर्थिक केंद्रों को तबाही से बचाने के लिए कम से कम सात और पैट्रियट बैटरी (मिसाइल प्रणाली) की आवश्यकता है.”

यह भी पढ़ें- ईरान के हमले के बाद Israel ने लेबनान पर तेज किए हमले, हिज्बुल्लाह के फील्ड कमांडर को IDF ने किया ढेर

वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को तातारस्तान क्षेत्र में यूक्रेन के ड्रोन को मार गिराया गया. मंत्रालय ने कहा कि मास्को से लगभग 350 किलोमीटर पूर्व में मोर्दोविया क्षेत्र में भी एक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया गया. यह जगह यूक्रेन की सीमा से 700 किलोमीटर दूर है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest