Bharat Express

Hajj 2025: सऊदी अरब ने बच्चों को हज पर ले जाने पर लगाया प्रतिबंध, अब केवल सिंगल-एंट्री वीजा करेगा जारी

हज और उमराह मंत्रालय ने कहा, “यह कदम बच्चों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने और तीर्थयात्रा के दौरान उन्हें किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए किया गया है.”

प्रतिकात्मक फोटो.

Hajj 2025: सऊदी अरब ने 2025 में हज पर बच्चों को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हज और उमराह मंत्रालय ने घोषणा की है कि इस फैसले का मकसद हर साल होने वाली अत्यधिक भीड़ की वजह से होने वाली कई तरह के जोखिमों से बच्चों की सुरक्षा करना है. हज और उमराह मंत्रालय ने कहा, “यह कदम बच्चों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने और तीर्थयात्रा के दौरान उन्हें किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए किया गया है.”

मंत्रालय ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा में सुधार के उद्देश्य के साथ सुरक्षा सूचना अभियान चलाने और पवित्र स्थानों में तीर्थयात्रियों की आवाजाही को आधुनिक इंटेलिजेंट सिस्टम से कंट्रोल करने के साथ-साथ तम्बू शिविरों और पैदल रास्तों को और आधुनिक बनाने जैसे सुधारों के कई उपाय भी सामने रखा. सऊदी अरब ने यह भी घोषणा की कि हमेशा की तरह इस साल हज में भाग लेने के लिए उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने पहले हज नहीं की है.

2025 का हज सीजन चांद के दिखने पर निर्भर करते हुए 4-6 जून तक होने की उम्मीद है. इस्लाम में मक्का की तीर्थयात्रा या हज उन लोगों के लिए एक अनिवार्य धार्मिक कर्तव्य है, जो शारीरिक और आर्थिक रूप से अपने जीवन में कम से कम एक बार इसे करने में सक्षम हैं.

सऊदी अब सिंगल-एंट्री वीजा जारी करेगा

सऊदी अरब हज के लिए आने वाले यात्रियों की देखभाल के लिए पूरी व्यवस्था को कड़ाई से नियंत्रित करता है. हर देश को  हज के लिए खास कोटा आवंटित किया जाता है. अनधिकृत तीर्थयात्रियों की संख्या के कारण पूर्व में अत्यधिक भीड़ हो चुकी है. ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए सऊदी ने घोषणा की है कि वह अब पर्यटन, व्यवसाय और पारिवारिक यात्राओं के लिए केवल सिंगल-एंट्री वीजा जारी करेगा. पिछले एक साल के मल्टी-एंट्री वीजा को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है.

सऊदी अरब का यह फैसला 14 देशों के यात्रियों को प्रभावित करेगा, जिनमें अल्जीरिया, बांग्लादेश, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, इराक, जॉर्डन, मोरक्को, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सूडान, ट्यूनीशिया और यमन शामिल हैं.

इस बीच सऊदी नागरिकों और निवासियों सहित घरेलू हज तीर्थयात्रियों के लिए हज के लिए आधिकारिक प्लेटफॉर्म नुसुक (Nusuk) ऐप पर पंजीकरण शुरू किया गया है. आवेदकों को इस ऐप पर अपने स्वास्थ्य विवरण अपडेट करने, साथियों को जोड़ने, अगर जरूरी हो तो महरम (पुरुष अभिभावक) के लिए छूट संबंधी अनुरोध को फिल करना होगा. एक बार पंजीकरण पूरा हो जाने पर आवेदकों को सूचित किया जाएगा कि हज पैकेज बुकिंग उपलब्ध हो गई है.


ये भी पढ़ें: 8th Pay Comission के बाद कितनी बढ़ जाएगी सैलरी… कब से शुरू हुआ पे कमीशन… क्या है फिटमेंट फैक्टर और एक्रॉयड फॉर्मूला..?


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read