Bharat Express

शिया मिलिशिया ने ली इजरायल पर हमले की जिम्मेदारी, IDF का दावा, विस्फोट में 8 सैनिकों की हुई मौत

मिलिशिया ने जोर देकर कहा कि यह हमला गाजा पट्टी में लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए किया गया था. उसने दुश्मन के गढ़ों पर अपने हमले जारी रखने का भी संकल्प लिया.

Israel Hamas War

इजरायल हमास युद्ध.

Israel Hamas War: एक इराकी शिया मिलिशिया ने उत्तरी इजरायल के हाइफा में एक क्रूज मिसाइल से हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामिक रेजिस्टेंस इन इराक के नाम से मशहूर मिलिशिया ने शनिवार को एक ऑनलाइन बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने शनिवार तड़के लंबी दूरी की अल-अरकब अपग्रेडेड क्रूज मिसाइल से हाइफ़ा में एक स्थान पर हमला किया.

शिया मिलिशिया ने ली हमले की जिम्मेदारी

मिलिशिया ने जोर देकर कहा कि यह हमला गाजा पट्टी में लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए किया गया था. उसने दुश्मन के गढ़ों पर अपने हमले जारी रखने का भी संकल्प लिया. इससे पहले शनिवार को ही, समूह ने शुक्रवार को हाइफ़ा पोर्ट और हाइफ़ा के पास रामत डेविड एयरबेस पर किए गए दो ड्रोन हमलों की ज़िम्मेदारी ली थी.

8 इजरायली सैनिकों की मौत

वहीं गाजा पट्टी के रफाह शहर में हुए एक विस्फोट में इजरायली सेना के 8 सैनिकों की मौत हो गई. सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी ने आईडीएफ के बयान का हवाला देते हुए बताया कि शनिवार को नामर लड़ाकू इंजीनियरिंग वाहन (सीईवी) के अंदर हुए विस्फोट में आठ सैनिक मारे गए. हालांकि इजरायली सैनिकों ने इस दौरान करीब 50 फिलिस्तीनी बंदूकधारियों को मार गिराया.

यह भी पढ़ें- चीन में #MeToo आंदोलन को लोकप्रिय बनाने वाली पत्रकार को मिली 5 साल की सजा, ये है आरोप

आईडीएफ ने कहा कि काफिला एक इमारत की ओर बढ़ रहा था, इसी दौरान नामर सीईवी में एक बड़ा विस्फोट हुआ. यह वाहन काफिले में पांचवें नंबर पर था. जांच के नतीजों से यह पुष्टि नहीं हो पाई कि विस्फोट पहले से लगाए गए बम के कारण हुआ या हमास ने कोई विस्फोटक लगाया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read