Balochistan Bomb Blast
Balochistan Bomb Blast: आतंक के पनाहगार पाकिस्तान को ही आतंकियों ने निशाना बनाया है. ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में हुए विस्फोट में 52 लोगों के मारे जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि 130 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक धमाके में एक पुलिस अधिकारी की भी मौत हुई है. मस्तुंग के सहायक आयुक्त (AC) अत्ताहुल मुनीम ने डॉन अखबार को बताया कि विस्फोट अलफलाह रोड पर मदीना मस्जिद के पास ईद मिलादुन नबी की रैली के पास हुआ.
Heartbreaking news is coming from Mastung, Balochistan. Blast In #Mastung, 7 Martyred, 50 Injured. #MastungBlast pic.twitter.com/AZ97dh1cdQ
— Aima Khan (@aima_kh) September 29, 2023
वीडियो में दिख रहे खून से लथपथ कई लाश
धमाके के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. धमाका इतना जोरदार था कि पास के मकानों में लगे शीशे टूट गए. बताया गया कि विस्फोट मस्तुंग के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) नवाज गिश्कोरी की कार के पास हुआ. डीएसपी को जुलूस के दौरान ड्यूटी पर लगाया गया था. मरने वालों में नवाज गिश्कोरी भी शामिल हैं. न्यूज एजेंसी ने सिटी स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) मोहम्मद जावेद लेहरी के हवाले से कहा कि यह एक आत्मघाती हमला था. हमलावर ने डीएसपी गिश्कोरी की कार के बगल में खुद को उड़ा लिया. सोशल मीडिया पर सामने आए विस्फोट वाली जगह के वीडियो और तस्वीरों में खून से लथपथ कई लाशें और कटे हुए अंग बिखरे हुए दिख रहे हैं. हैरत की बात ये है कि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
यह भी पढ़ें: UP: शिक्षा के मंदिर में नफरत के विचार! संभल में मुजफ्फरनगर जैसा मामला, यहां हिंदू छात्र को मुसलमान बच्चे से पिटवाया
इससे पहले मस्जिद में हुआ था धमाका
बताते चलें कि आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान को पहले भी कई बार ऐसे आत्मघाती हमलों का दंश झेलना पड़ा है. इससे पहले फरवरी में पेशावर के एक मस्जिद में हुए ब्लास्ट में 100 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले में 150 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आत्मघाती हमलावर एक गेस्ट बनकर मस्जिद में आया था और वह 10-12 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री लेकर दाखिल हुआ था. हमला उस उस वक्त हुआ, जब नमाजी जुहर (दोपहर) की नमाज पढ़े रहे थे.