अगर आप किसी बीच पर रोमांटिक डिनर करने बैठें तो समुद्र आपको खूबसूरत नजर आएगा, लेकिन जब आप किसी जहाज में हों और समुद्र के अंदर उतरें, तब आपको उसकी असली ताकत का अंदाजा होगा. समुद्र का शांत दिखने वाला स्वरूप अचानक भयानक और डरावना हो सकता है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें समुद्र का ऐसा ही अशांत और खतरनाक रूप दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
वायरल वीडियो में समुद्री तूफान का नजारा
हाल ही में ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक समुद्री जहाज को तूफानी लहरों का सामना करते हुए दिखाया गया है. लहरें इतनी तेज़ और खतरनाक हैं कि जहाज को कंट्रोल करना भी मुश्किल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर नेवी के जीवन की रोमांचक और मजेदार धारणा बदल सकती है. आप समझ पाएंगे कि समुद्र में काम करना कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
It absolutely amazes me how these ships and crews survive these violent storms!!😳 pic.twitter.com/kXZvQrErOJ
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) September 20, 2024
जहाज पर कंटेनरों के साथ जूझते लोग
वीडियो में दिख रहा जहाज मर्चेंट नेवी का लगता है, जिसके ऊपर कई कंटेनर रखे हुए हैं. समुद्र में तूफान आया हुआ है, जिससे लहरें इतनी ऊंची उठ रही हैं कि वे जहाज के ऊपर तक पहुंच रही हैं. पानी भी जहाज के अंदर आ-जा रहा है, और जहाज को नियंत्रण में रखना बेहद मुश्किल हो रहा है. सोचिए अगर आप ऐसे जहाज में होते तो आपका क्या हाल होता? यही सवाल वीडियो देखने वाले लोगों के दिमाग में भी उठ रहा है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं. एक यूजर ने सवाल उठाया कि हजारों साल पहले जब तकनीक इतनी बेहतर नहीं थी, तब लोग कैसे जहाज चलाते थे और समुद्र की शक्तियों से बचते थे. एक अन्य ने कहा कि ये नजारा बेहद डरावना है. कुछ ने अपने अनुभव भी शेयर किए, जिसमें उन्होंने बताया कि ऐसे जहाजों में सफर करना कितना खतरनाक हो सकता है. वहीं एक यूजर ने कहा कि यह वीडियो महासागर की असली ताकत दिखाता है.
ये भी पढ़ें- Delhi Government: दिल्ली में आप के 62 विधायक, फिर भी आतिशी सरकार में सिर्फ 5 नेता ही क्यों बने मंत्री?
-भारत एक्सप्रेस