न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान
New York: राम मंदिर को लेकर न केवल पूरे देश में उत्साह है, बल्कि विदेशों में भी इसकी धूम मची हुई है. ब्रिटेन से लेकर अमेरिका तक हर जगह भारतीय समुदाय के अलावा दूसरे लोगों में भी इसे लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. हाल ही में न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान न्यूयॉर्क में माता की चौकी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर बड़ी बात भी कही.
#WATCH | On Ayodhya Ram Temple inauguration, New York City Mayor Eric Adam says, ” If we look at the Hindu community in New York City, this is extremely important… it gives them an opportunity to celebrate and lift up their spirituality…” https://t.co/cuyHmgeZQb pic.twitter.com/QxcyZbxBT3
— ANI (@ANI) January 8, 2024
क्या कहा न्यूयॉर्क के मेयर ने
अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन पर न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम ने कहा कि, “अगर हम न्यूयॉर्क शहर में हिंदू समुदाय को देखें, तो यह बेहद महत्वपूर्ण है. यह उन्हें जश्न मनाने और अपनी आध्यात्मिकता को ऊपर उठाने का मौका देता है.” मेयर भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित माता की चौकी में भी शामिल हुए वहीं इस दौरान वह माता की आरती भी करते दिखे.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर
बता दें कि 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. इसी के साथ ही बड़ी संख्या में वीवीआईपी और साधु संत भी मौजूद रहेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण पर 900 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए पूरी अयोध्या को सजाया जा रहा है. यहां के मंदिरों और मठों में साज-सज्जा जारी है.
इसे भी पढ़ें: Maldives Controversy: पीएम मोदी का मजाक बनाना मालदीव के मंत्रियों को पड़ा भारी, मालशा शरीफ समेत तीन मंत्री निलंबित
राम मंदिर की अलग-अलग मंजिलों पर अलग-अलग स्थल बनाए जा रहे हैं. मंदिर के फर्स्ट फ्लोर पर भगवान श्री राम का दरबार होगा. जहां उनके भव्य मूर्तियां सजाई जाएगी. यहां भगवान रामलीला विराजमान होंगे. चांदी और बाकी रतन से सजाया गया सिंहासन भी इसी फ्लोर पर मौजूद होगा. इसके साथ ही मंदिर के क्षेत्र में नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप भी होंगे. भगवान श्रीराम के दरबार में अन्य भगवानों के मंदिर भी होंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.