Bharat Express DD Free Dish

कनाडा में G7 सम्मेलन के दौरान मीडिया के सवालों से बचते दिखे ट्रंप, सवाल पूछने पर कहा- बाहर जाइए

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ट्रप और उनकी टीम मीडिया के समूह के सामने किसी मुद्दे पर बयान दे रही है. तभी मीडिया की ओर से सवाल पूछना शुरू किया गया, जिसे वहां मौजूद एक शख्स ने समय का हवाला देकर टाल दिया.

कनाडा में जी7 सम्मेलन में दुनिया के टॉप-7 आर्थिक महाशक्तियों का जमावड़ा हुआ. इसके अलावा भी भारत जैसे कुछ देशों को आमंत्रित किया गया था. समिट के दौरान एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिससे अमेरिका जैसे हार्डकोर लोकतांत्रिक देश के राष्ट्रपति की पोल खुल गई.

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ट्रप और उनकी टीम मीडिया के समूह के सामने किसी मुद्दे पर बयान दे रही है. तभी मीडिया की ओर से सवाल पूछना शुरू किया गया, जिसे वहां मौजूद एक शख्स ने समय का हवाला देकर टाल दिया.

इतना ही नहीं वीडियो में उस व्यक्ति को मीडिया का शुक्रिया कहकर बाहर जाते हुए भी कहते सुना जा सकता है.

वहीं कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कैननास्किस में शुरू हुए G7 समिट पर आज इजरायल-ईरान जंग का असर दिखा. समिट के पहले दिन G7 देशों ने साझा बयान जारी कर इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया और कहा कि ईरान को कभी परमाणु हथियार नहीं रखने दिए जाएंगे.

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समिट को बीच में छोड़कर अचानक अमेरिका वापसी का फैसला लिया, जिसने सबको चौंका दिया.

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण ट्रंप ने यह कदम उठाया. हालांकि, ट्रंप ने कहा, “मैं सीजफायर के लिए वॉशिंगटन नहीं लौट रहा. बात उससे कहीं बड़ी है.”

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर ईरान को चेतावनी दी कि उसे परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करने चाहिए और लोगों को तेहरान खाली कर देना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Iran-Israel War: ईरान ने तेल अवीव में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर किया हमला


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read