Bharat Express

US Presidential Election 2024: ट्रम्प ने कमला को बताया इतिहास की सबसे खराब उपराष्ट्रपति, हैरिस बोलीं- पुतिन आपको लंच में खा जाएंगे

अमेरिकन पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में जोरदार बहस हुई. कमला ने ट्रंप से कहा- आप रूसी राष्‍ट्रपति के एहसान की खातिर जल्दी हार मान लेंगे और जिसे आप दोस्ती समझ रहे हैं, वो पुतिन आपको लंच में खा जाएंगे.

trump vs harris debate story

डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस

United States Presidential Election 2024: दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र वाले देश अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. चुनावी मुकाबला वहां की दो प्रमुख पार्टियों डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों के बीच है. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच वहां बीते रोज अमेरिकन पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट ABC न्यूज चैनल पर हुई.

इस प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच जब पुतिन का जिक्र आया तो कमला हैरिस ने ट्रंप पर रूस के साथ नरमी बरतने और अमेरिकी विदेशनीति में लापरवाह होने के आरोप लगाए. कमला ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन एक तानाशाह हैं, जो डोनाल्ड ट्रंप को लंच में खा जाएंगे.

कमला हैरिस ने ट्रंप पर रूस नेताओं की मदद करने का आरोप भी लगाया, उन्‍होंने डिबेट के दौरान कहा- “ट्रंप को लग रहा है कि पुतिन उनके दोस्त हैं लेकिन वह उनको लंच ( दोपहर के भोजन) में खा जाएंगे.”

trump vs harris debate news
रिपब्लिकन पार्टी से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस.

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच यह महा-बहस फिलाडेल्फिया स्थित नेशनल कॉन्स्टिट्यूशनल सेंटर में हुई. इस महा-बहस में डोनाल्ड ट्रंप जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना कर रहे थे, तभी कमला हैरिस ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि आप बाइडेन के नहीं, बल्कि मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

ट्रंप राष्ट्रपति होते तो पुतिन कीव में बैठे होते: कमला हैरिस

कमला हैरिस ने यूक्रेन संकट का जिक्र करते ट्रंप पर तंज कसा, “अगर आप अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो पुतिन को अपना दोस्‍त मानने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती. पुतिन कीव (यूक्रेन की राजधानी) में बैठे होते और उनकी नजर बाकी यूरोप पर होती. वो आपको लंच में खा जाते.”

मैं होता तो यूरोप में ये संकट ही पैदा नहीं होता: डोनाल्ड ट्रंप

कमला की इस टिप्‍पणी पर ट्रंप ने भी पलटवार किया, उन्‍होंने कमला को इतिहास का सबसे खराब उपराष्ट्रपति कहते हुए दावा किया कि वह तो खुद रूस और यूक्रेन का युद्ध रोकने में सफल नहीं हो सकीं. मैं होता तो यूरोप में ये संकट ही पैदा नहीं होता.

ट्रंप बोले, “मैं युद्ध को रोकना चाहता हूं. मैं राष्‍ट्रपति बना तो जेलेंस्की और पुतिन को एक टेबल पर ले आउूंगा. और, ये युद्ध जल्द खत्‍म हो जाएगा.”

‘कमला को इजराइलियों से नफरत है, वे आईं तो इजरायल नहीं बचेगा’

इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर पूछे गए सवाल पर ट्रंप बोले— “मैं राष्ट्रपति होता तो इजरायल फिलिस्तीन की जंग कभी शुरू ही नहीं होती. और, ये कमला इजराइलियों से नफरत करती हैं. इजरायली पीएम नेतन्याहू जब अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने आए तो कमला उनसे मिली भी नहीं, क्योंकि वह पार्टी कर रही थीं. कमला मिडिल ईस्ट के लोगों से भी नफरत करती हैं. अब यदि कमला अमेरिका की राष्ट्रपति बनी तो 2 साल में इजरायल का नामोनिशान मिट जाएगा.”

यह भी पढ़िए: US Presidential Election 2024: अमेरिका के इस राज्य में होगी पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट, इसके नतीजे तय करेंगे राष्ट्रपति कमला हैरिस बनेंगी डोनाल्ड ट्रंप

Also Read