Bharat Express

Virgin Atlantice Plane: दुनिया में पहली बार बिना ‘Fuel’ के विमान ने भरी उड़ान, लंदन से न्यूयॉर्क पहुंचा प्लेन

Virgin Atlantice Plane: दुनिया में पहली बार बिना “तेल” के लंदन से न्यूयॉर्क तक उड़ी फ्लाइट, पूरी दुनियां को चौंका दिया.

बिना फ्यूल के वर्जिन एटलांटिस कंपनी के विमान ने भरी उड़ान

बिना फ्यूल के वर्जिन एटलांटिस कंपनी के विमान ने भरी उड़ान

Virgin Atlantice Plane: दुनिया में पहली बार बिना “तेल” के लंदन से न्यूयॉर्क तक उड़ी फ्लाइट, पूरी दुनियां को चौंका दिया. वैज्ञानिकों ने दुनिया में पहली बार विमान को बिना तेल यानी बगैर जीवाश्म ईंधन के उड़ान भरकर सबको चौंका दिया है. दुनिया में पहली बार एक विमान ने लंदन से न्यूयॉर्क तक बिना फ्यूल के उड़ान भरकर नई क्रांति ला दी है.

लंदन से न्यूयार्क तक की दूरी को तय किया

बताया जा रहा है कि यह विमान पूरी तरह से उच्च-वसा एवं कम उत्सर्जन वाले ईंधन से संचालित किया गया है. यह पहला ऐसा वाणिज्यिक विमान है जिसने लंदन से न्यूयार्क तक की दूरी बगैर जीवाश्म ईंधन के तय करके ऐतिहासिक उड़ान भरी. इस दौरान विमान ने अटलांटिक महासागर को पार किया, जिसे ‘जेट ज़ीरो’ की नाम दिया गया है.

कंपनी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

100 फीसदी सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल के जरिए उड़ान भरने पर वर्जिन अटलांटिक कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर की है. जिसमें कंपनी ने लिखा है कि “38000 फीट पर इतिहास, वर्जिन अटलांटिक वर्तमान में दुनिया का पहला 100 फीसदी सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल से उड़ान भरने वाला वाणिज्यिक विमान संचालित कर रहा है.”

यह भी पढ़ें- Telangana Election 2023: “BJP के संपर्क में हैं BRS के नेता और विधायक”, टी. राजा सिंह ने 40 सीट जीतने का किया दावा

वर्जिन अटलांटिक के विमान ने भरी उड़ान

विमानन कंपनी ‘वर्जिन अटलांटिक’ के बोइंग-787 विमान को जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल किए बिना संचालित किया गया. इस उड़ान के लिए इस्तेमाल विमानन ईंधन अपशिष्ट वसा से बना था. वर्जिन के संस्थापक रिचर्ड ब्रैनसन ने कहा, ‘‘जब तक आप कुछ खास नहीं करते, दुनिया हमेशा यह मान कर चलती है कि ऐसा कुछ किया ही नहीं जा सकता.’’ ब्रैनसन खुद कॉर्पोरेट और सरकारी अधिकारियों, इंजीनियरों और पत्रकारों सहित अन्य लोगों के साथ विमान में सवार थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest