
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी.
CM Mamata Banerjee In Oxford University: लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्रों ने भाषण के दौरान वापस जाओ के नारे लगाए और आरजी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मामले को लेकर सवाल भी पूछे.
यह मंच राजनीति के लिए नहीं- ममता बनर्जी
छात्रों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में सीएम ममता ने कहा, अभी फिलहाल ये मामला कोर्ट में चल रहा है. केंद्र सरकार इस केस को देख रही है. इसलिए यहां पर राजनीति मत करो. यह मंच राजनीति के लिए नहीं है. इसे राजनीतिक मंच मत बनाइये. अगर आपको राजनीति करनी है तो बंगाल जाइए और पार्टी को मजबूत कीजिए. इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने अपनी एक तस्वीर दिखाते हुए कहा, देखो मुझे मारने की कोशिश कैसे की गई थी?
इसके अलावा सीएम ममता ने दावा किया कि बंगाल में लाखों करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं, इसी बीच एक छात्र ने उनसे विशेष निवेशों के नाम बताने को कहा. इस पर ममता बनर्जी ने जवाब दिया, बहुत सारे हैं.
आप संस्थान का अपमान कर रहे- सीएम ममता
ममता बनर्जी को छात्रों ने जब चुप कराने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बात रखने का मौका दिया जाए. सीएम ने कहा, आप मुझे बोलने दीजिए. आप मेरा नहीं, बल्कि संस्थान का अपमान कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, मेरे अल्ट्रा लेफ्ट और सांप्रदायिक मित्रों, यहां राजनीति मत करो.
यह भी पढ़ें- लोकसभा में इमिग्रेशन बिल पास: गृहमंत्री अमित शाह बोले- भारत कोई धर्मशाला नहीं, घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई होगी
लगे गो बैक के नारे
भाषण के दौरान जब गो बैक के नारे लगने शुरू हुए, तो सीएम ममता ने कहा कि दीदी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. दीदी साल में दो बार आएगी और रॉयल बंगाल टाइगर की तरह लड़ेगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.