वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शामिल दस टीमों के कप्तान (सोर्स-X)
Champions Trophy 2025: साल 2025 में पाकिस्तान की धरती पर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजित होना है. चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी. मेजबान देश होने के चलते पाकिस्तान पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नये नियम के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में टॉप की आठ टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी.
चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगा अफगानिस्तान
वर्ल्ड कप अंक तालिका में पाकिस्तान की टीम फिलहाल छठे नंबर पर है. अगर पाकिस्तान की टीम टॉप आठ से बाहर हो जाती है तो ऐसे में पाकिस्तान समेत टॉप सात टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी. अफगानिस्तान टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई किया है. पहली बार ऐसा होगा, जब अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी.
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के बेहतरीन प्रदर्शन
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम को बांग्लादेश के हाथों जरूर हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसके बाद टीम ने लय पकड़ी और कमाल का प्रदर्शन किया.हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का खेल दिखा रही है.
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के नाम चार जीत
अफगानिस्तान अब तक सात मैच खेली है. जिसमें उसे तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि, उसे चार मैच में जीत मिली है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को अफगानिस्तान ने हराया है. अब उसे दो मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. फिलहाल उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है.
पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है अफगान टीम
अफगानिस्तान टीम ने सात मैच में चार जीत दर्ज कर आठ अंकों के साथ अभी पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. अब अगर आगे के दो मैच में अफगानिस्तान को हार भी मिलती है तो वो सातवें स्थान से नीचे नहीं जा पाएगी. ऐसे में उसका सलेक्शन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हो जाएगा. वहीं अगर अफगानिस्तान आगे के दोनों मैच में जीत दर्ज करती है तो उसके वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहले ही जगह पक्की कर ली है.
ये भी पढ़ें- BAN vs SL: हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई श्रीलंका, बांग्लादेश ने 3 विकेट से दी शिकस्त, असलंका का शतक नहीं आया काम
-भारत एक्सप्रेस