साक्षी मर्डर केस
दिल्ली के साक्षी मर्डर केस के आरोपी साहिल की पुलिस रिमांड तीन दिन के बढ़ा दी गई है. पुलिस ने उसकी रिमांड बढ़ाने की अपील की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस के हाथ एक बहुत अहम सबूत लगा है. बता दें कि पुलिस को पता लगा कि साक्षी की हत्या करने के बाद हत्यारोपी साहिल ने पहासू के गांव अटेरना में अपनी बुआ के यहां पहना ली थी. जहां से साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद अब फिर से दिल्ली पुलिस हत्यारोपित साहिल को लेकर उसके बुआ के घर पहुंची. यहां रह गए उसके जूतों को पालीथीन में रखकर अपने साथ ले गई.
बार-बार बयान बदल रहा है आरोपी
आरोपी साहिल को दो दिन तक हिरासत में लेकर पूछताछ के चलते आरोपी साहिल आपना जुर्म कबूल ही नही कर रहा है इसके चलते पुलिस ने इस के चलते पुलिस ने तीन दिन रिमांड की मांग थी कि वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद नहीं किया जा सका है और आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहा है.
इसे भी पढ़ें : यूपी में IAF अफसर को साइबर ठग ने बनाया शिकार, शादी का झांसा देकर 23 लाख ठगे
बुआ ने पुलिस को सुपुर्द किए जूते
आरोपित के बुआ के बेटे अमन ने बताया कि उन्होंने पुलिस का पूरा सहयोग किया और जूते उनके सुपुर्द कर दिया। जूतों पर खून के निशान आदि को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है। दिल्ली पुलिस कुछ ही समय रूकने के बाद रवाना हो गई.
माता-पिता ने की फांसी की मांग
बेटी के माता – पिता ने हत्यारे साहिल को फांसी दी जाने की मांग की है. पिता ने कहा कि मेरी बेटी की हालत बहुत बुरी थी. हमें साहिल के बारे में कुछ भी नही जानते थे. उन दोनों के बीच क्या था. मेरी मांग है कि जैसे उसने मेरी बेटी को मारा है वैसे ही उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि फिर से ऐसा करने से पहले दस बार सोचें.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.