Bharat Express

रूस ने तोड़ा सबसे बड़ा काखोवका बांध, यूक्रेन ने लगाया आरोप, कहा, 80 इलाकों में बड़ी तबाही का मंडराया खतरा

बांध टूटने के बाद पानी बढ़ता ही जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांधी के आसपास के 80 गांव पूरी तरह पानी में बह गए हैं. हर घंटे 8 इंच पानी बढ़ रहा है.

Kakhovka Dam in Ukraine

यूक्रेन का कखोवका बांध

रूस और यूक्रेन की जंग खतरनाक मोड़ ले रही है. रूस ने यूक्रेन के कखोवका बांधी पर बड़ा हमला किया है. हमले के बाद अब चारों ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है. ब्लास्ट कितना खतरनाक था, इसका अंदाजा इस डरावने वीडियो से लगाया जा सकता है. रूस के साथ जंग के बीच यूक्रेन का सबसे बड़ा डैम काखोवका तबाह हो गया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ के डर से आस-पास के गांव खाली कराए जा रहे हैं. खरसोन इलाके को भी अलर्ट पर रखा गया है. रूसी न्यूज एजेंसी के मुताबिक 80 गांवों में बाढ़ का खतरा है. इन गांवों के लिए अगले 5 घंटे काफी अहम बताए जा रहे हैं.

खेरसान शहर पर आ सकती है विपदा

जानकारी के मुताबिक इसे रूस की आतंकी घटना करार दिया है. उधर, बाढ़ से घिरे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जोरों पर जारी है. नीपर नदी पर बने इस बांध के टूटने की वजह से 4.8 अरब गैलन पानी खेरसॉन शहर की तरफ बढ़ चुका है. अक्‍टूबर 2022 में जेलेंस्‍की ने भी अपना डर जाहिर किया था कि रूस इस बांध में ब्‍लास्‍ट कर सकता है.

चंद सेकंड्स में फैली तबाही

बांध के ब्लास्ट के बाद का पूरा मंजर वी़डियो में देखा जा सकता है. ये मंजर इतना खतरनाक था कि मानों कुछ पलों के लिए दिल कि धड़कनें रुक गई हो. जोरदार ब्लास्ट होता है और पानी टूटे बांधी से पानी बहने लगता है. बांध के करीब स्थित 80 बस्तियों में बाढ़ की स्थिति है. हर घंटे 8 इंच पानी बढ़ रहा है. यूक्रेन बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से करीब 17,000 लोगों को निकालने की तैयारी कर रहा है. बांध में विस्‍फोट से कुछ लोगों की मौत हो गई है तो कई घायल हैं

डैम से न्यूक्लियर प्लांट को पानी की सप्लाई 

दरअसल नाइपर नदी पर बना ये काखोवका डैम 30 मीटर लंबा है और 3.2 किमी इलाके में फैला हुआ है. इसे सोवियत शासन के दौरान 1956 में बनाया गया था. इस डैम से ही क्रीमिया और जपोरीजिया न्यूक्लियर प्लांट में पानी पहुंचाया जाता है. नोवा काखोवका के मेयर वोलोदिमिर कोवालेंको ने कहा है कि इलाके में पानी का स्तर काफी तेज से बढ़ रहा है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read