Bharat Express

अब दुनिया भारत को सुनने लगी है, लेकिन विदेश जाकर बुराई करना राहुल की आदत: एस जयशंकर

9 साल पूरे होने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि देश ने इस सरकार के दौरान तेजी से विकास किया है. विदेश मंत्री ने कहा कि अब दुनिया हमें आर्थिक सहयोगी की तरह देखती है.

External Affairs Minister S Jaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नसीहत दी है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर विदेश मंत्रालय की उपलब्धियों को गिनाते हुए जयशंकर ने आज राहुल गांधी को नसीहत दी. जयशंकर ने कहा कि देश की राजनीति को बाहर ले जाना गलत है. इससे कोई मदद भी नहीं मिलने वाली. उन्होंने कहा कि दुनिया देखती है कि भारत में चुनाव किस तरह होते हैं. जयशंकर ने कहा कि देश की बातें बाहर ले जाकर समर्थन जुटाया जाता है और फिर इसे भारत में प्रचारित किया जाता है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही ये बातें

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, उनकी (राहुल गांधी) आदत है कि जब वो बाहर जाते हैं तो वे देश की आलोचना करते हैं, हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते हैं. दुनिया देख रही है कि इस देश में चुनाव होते हैं और चुनाव में कभी एक पार्टी जीतती है, कभी दूसरी पार्टी. अगर देश में लोकतंत्र नहीं है तो ऐसा परिवर्तन तो नहीं आना चाहिए. हमें पता है कि 2024 के चुनाव का नतीजा तो वही होगा

विदेशों में भारत का बढ़ा रहे हैं मान

विदेश मंत्री  ने कहा कि बीते सालों में भारत की विदेश नीति की वजह से देश का मान बढ़ा है. उन्होंने कहा, आज लोग भारत को सुनना चाहते हैं और उनको लगता है कि भारत के साथ काम करने से उनका प्रभाव भी तेज होगा. आज हम जो प्रभाव डाल रहे हैं, उससे हमारी परंपरा का उत्सव मनाया जा रहा है. हम बाहर जाते हैं और भारत की ओर से लोगों से मिलते हैं. हम समाज के विभिन्न क्षेत्र के लोगों से मिलते हैं. भारत को एक विकास के भागीदार के रूप में देखता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read