Bharat Express

Barabanki: एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने शादी के बाद भी नहीं छोड़ा युवती का पीछा, आई तलाक की नौबत, मायके वालों ने की पीट-पीट कर हत्या

एसपी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. एसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों के अनुसार रामानंद का युवती से एक तरफा प्रेम था. उसे समझाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं माना.

Love-Affair

सांकेतिक तस्वीर

Barabanki: यूपी के बाराबंकी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एकतरफा प्यार में पागल एक आशिक ने शादी के बाद भी युवती का पीछा नहीं छोड़ा और लगातार उसे मैसेज करता रहा. बताया जा रहा है कि उसके प्यार भरे मैसेज से युवती की नई शादी तलाक तक पहुंच गई थी. दूसरी ओर आशिक उसके ससुराल तक पहुंच गया था. इस पर मायके वालों ने आशिक को पहले बुलाया और फिर पीट–पीट कर हत्या कर दी. जानकारी सामने आ रही है कि  मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में एक घायल व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया है. साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में रहने वाले 32 वर्षीय रामानंद उर्फ पिंटू गांव की एक युवती से एकतरफा प्यार करता था. उसने युवती का कहीं से मोबाइल नम्बर प्राप्त कर लिया और फिर मैसेज करने लगा, लेकिन युवती ने कोई रिस्पांस नहीं दिया. इसी बीच युवती की शादी कहीं और हो गई और वह ससुराल चली गई, लेकिन पागल आशिक रामानन्द ने युवती का पीछा नहीं छोड़ा और उसकी ससुराल तक पहुंच गया व लगातार उसको मैसेज करता रहा.

बताया जा रहा है कि, रामानन्द के मैसेज एक बार युवती के पति ने देख लिए और फिर बात तलाक तक पहुंच गई. इसके बाद युवती के मायके वालों ने खतरनाक कदम उठाते हुए रविवार रात 10 बजे प्रेमी रामानंद को घर पर बुलाया. बताया जा रहा है कि आशिक को युवती के पिता ने बुलाया था. इसके बाद रामानंद अपने एक साथी अभिषेक के साथ युवती के मायके पहुंचा. जानकारी सामने आ रही है कि परिजनों ने पहले उसे समझाया और उससे कहा कि वह अपनी हरकतें बंद करदे. इस पर वह नहीं माना. बताया जा रहा है कि इसी के बाद युवती के परिजनों ने रामानंद को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. उसके साथ ही उसके साथी अभिषेक की पिटाई भी कर दी, जो कि गम्भीर रूप से घायल हो गया. इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रामानन्द के साथ ही उसके साथी हो भी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां रामानन्द को डाक्टर ने मृत घोषित एक दिया अभिषेक का अभी भी इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- UP Politics: “उत्तर-प्रदेश में 80 हराओ-भाजपा हटाओ”, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया नया नारा, बोले- “अहंकार उतारेगा यूथ”

पुलिस ने की कार्रवाई

मीडिया सूत्रों के मुताबिक घटना की जानकारी होने पर एसपी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. एसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों के अनुसार रामानंद का युवती से एक तरफा प्रेम था. युवती का विवाह हो चुका है. इसके बावजूद वह उसे परेशान कर रहा था. युवती की शादी तलाक तक पहुंच गई थी. कई बार समझाने के बावजूद भी रामानंद मान नहीं रहा था. एसपी ने आगे मीडिया को जानकारी दी कि, रविवार की रात भी उसको समझाने के लिए फोन किया गया था, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं था और उल्टा ही विवाद करने लगा. इसी के साथ एसपी ने बताया कि मारपीट में रामानंद की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read