सांकेतिक फोटो
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक पिता का गुस्सा इतना बढ़ा कि, उसने बेटे की जान की परवाह भी नहीं की. खबर सामने आ रही है कि यहां एक बच्चा घर में किसी को बताए बगैर ही, कहीं घूमने चला गया था, जिससे नाराज पिता ने उसको नंगा कर रेलवे ट्रैक पर हाथ पैर बांधकर बिठा दिया और खुद दूर जाकर बैठ गया. इस दौरान बच्चा रोता रहा. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि किशोर रविवार सुबह घर से बिना किसी को बताए ही निकल गया था और देर शाम करीब 11 बजे घर पहुंचा. इस दौरान उसके पिता ने उसकी कई जगहों पर खोज की और आस-पास वालों से भी उसके बारे में पूछा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इस पर पूरा परिवार दुखी था. बताया जा रहा है कि, रात करीब 11 बजे बच्चा अपने आप घर पहुंचा. इस पर नाराज पिता ने उसे रेलवे ट्रैक पर ले जाकर, उसके सारे कपड़े उतार दिए और फिर उसे प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर रेलवे ट्रैक पर बैठा दिया और खुद भी ट्रैक के किनारे बैठ गया. बताया जा रहा है कि सामने से ट्रेन आ रही थी, लेकिन इसी बीच बच्चे की बहन पहुंच गई और उसने दोनों को बचा लिया. वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है एक लड़की वहां आती है और वह अपने पिता को समझाने का प्रयास करते हुए कहती है कि अभी कोई हादसा हो जाए तो. इसके बाद उसका पिता कहता है कि हम तो यहां बैठे हुए हैं.
दोनों आपस में ये बाते करते ही हैं, कि सामने से ट्रेन आती हुई दिखाई पड़ती है और बच्चे की बहन एक बार फिर कहती है कि सामने से ट्रेन आ रही है, इसको उठाओ, जिसके बाद पिता उसे उठाता है और कुछ दूर ले जाकर उसे बैठा देता है और खुद भी वहीं बैठ जाता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है तो वहीं इस वीडियो का संज्ञान अब जीआरपी ने भी लिया है. जीआरपी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. पूरा मामला हरदोई रेलवे स्टेशन के पास सीतापुर ओवरब्रिज के नीचे का बताया जा रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.