मंगल ग्रह पर रहस्यमयी दरवाजा ?
नई दिल्ली- आसमान में चमचमाते चांद-तारों की दुनिया बेहद रहस्यमयी है. चांद और ग्रहों को जमीन से देखते-देखते विज्ञान तकनीक की मदद से वहां तक पहुंच गया. लेकिन नीले आसमान में कभी-कभी ऐसी चमत्कारी चीजें देखने को मिलती है जिसका जवाब अभी भी विज्ञान के पास नहीं है. ऐसी ही एक चीज की चर्चा NASA के रिसर्च सेंटर में हो रही है. दरअसल मंगल ग्रह पर NASA ने रहस्यमयी दरवाजा होने की बात कहकर दुनिया को चौंका दिया है.
मंगल ग्रह पर रहस्यमयी दरवाजा ?
NASA (National Aeronautics and Space Administration) का क्यूरियोसिटी रोवर पिछले 10 सालों से मंगल की सतह के चारों ओर चक्कर लगा रहा है. इस सतह को पूरी तरह से समझने के लिए इसकी तस्वीरें और वीडियो लिए जा रहे है. नासा लगातार मंगल ग्रह पर जीवन के होने के संकेत को भी खोजने में लगने हुआ है. इसी दौरान NASA की रिसर्च टीम ने मंगह ग्रह के कुछ चट्टानों की तस्वीरें ली जिसने उनको चौका दिया. चट्टान की इन तस्वीरों पर एक दरवाजा नजर आ रहा है. नासा के अनुसार यह एक ऐसी चीज है जो पृथ्वी पर एक भूमिगत बंकर का संकेत दे सकती है.
सोशल मीडिया पर हो रही अलग-अलग चर्चा
खबरों के अनुसार मंगल ग्रह की सतह पर दरवाजे के रुप में दिख रही यह चीज दूसरी दुनिया के किसी रास्ते जैसा भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर इस रहस्यमयी दरवाजे की खूब चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसे मंगल ग्रह पर जीवन होने की बात कह रहे है. तो कुछ लोग यह कह रहे हैं कि चट्टान पर मौजूद यह दरवाजा एलियन का घर तो नहीं है. तो कुछ लोग यह भी कह रह हैं कि यह सिर्फ चट्टान है और कुछ नहीं. हालांकि NASA ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है. NASA की टीम इस तस्वीर पर लगातार शोध करके ज्यादा से ज्यादा जानकारियां जुटाने में लगी हुई है. उसके सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि चट्टान पर दरवाजे जैसी दिखनी वाली चीज की आखिर सच्चाई क्या है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.