Bharat Express

रांची: अभिनेत्री अमीषा पटेल को अंतिम मौका, 10 जुलाई को हाजिर होने का निर्देश

अजय कुमार सिंह लवली वर्ल्ड इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं. फिल्म नहीं बनाने और पैसे भी वापस नहीं होने के बाद अजय कुमार सिंह ने निचली अदालत में शिकायत दर्ज कराई है.

Ameesha-Patel

अमीषा पटेल

बुधवार को फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल को रांची की एक अदालत में हाजिर होना था, लेकिन वह कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हुई. अमीषा पटेल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी से छूट का आवेदन दाखिल कर सशरीर हाजिर होने में असमर्थता जाहिर की. इस याचिका का विरोध अजय सिंह की अधिवक्ता स्मिता पाठक ने किया. अमीषा पटेल ने अपनी याचिका में कहा है कि मोहाली में उनका एक जरुरी कार्यक्रम है जिसके कारण वह फिजिकली  कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं हो सकतीं.

अमीषा पटेल के आवेदन पर सुनवाई के बाद अदालत ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है. कोर्ट ने उन्हें अगली सुनवाई के दौरान सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने अमीषा पटेल को अंतिम मौका देते हुए अगली सुनवाई के दौरान हाजिर होने का निर्देश दिया है. कोर्ट में अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस केस की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी.

2017 में अमीषा पटेल ने लिए थे अजय से पैसे

रांची सिविल कोर्ट ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डी एन शुक्ला की कोर्ट में अमीषा पटेल के मामले की सुनवाई हुई. अमीषा पटेल पर चेक बाउंस का केस चल रहा है. मामला वर्ष 2017 का है. आरोपों के मुताबिक फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह ने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के कहने पर उनके खाते में ट्रांसफर किए थे. अजय कुमार सिंह लवली वर्ल्ड इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं. फिल्म नहीं बनाने और पैसे भी वापस नहीं होने के बाद अजय कुमार सिंह ने निचली अदालत में शिकायत दर्ज करायी है इसमें कहा गया है कि अमीषा पटेल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read