Vande bharat express (फाइल फोटो)
Vande Bharat Express: देश के रेलवे क्षेत्र में वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम आजकल सुर्खियों में है. कारण साफ है क्योंकि पहली बात तो यह एक सेमी हाईस्पीड लग्जरी ट्रेन है और दूसरी बात कि इसे पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा बताया जाता रहा है. खुद पीएम मोदी इन ट्रेनों को देश के विभिन्न राज्यों में हरी झंडी दिखाकर रवाना करते रहे हैं. इसी बीच कर्नाटक से इस ट्रेन को लेकर बुरी खबर सामने आई है. वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर से पत्थरबाजी की गई है.
बताया गया कि जिस ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई है उसे हाल ही में 28 जून को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस पत्थरबाजी में धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खिड़की के शीशों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, रेलवे ने इस घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Vande Bharat Express की खिड़की का शीशा टूटा- रेलवे अधिकारी
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर साढ़े तीन से चार बजे के बीच जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस देवनगिरी स्टेशन से आगे के लिए बढ़ी तो कुछ दूरी पर जाते हुए उस ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई. हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान होने की खबर नहीं है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पत्थरबाजी में किसी को नुकसान नहीं हुआ है और न ही ट्रेन की सेवा पर कोई असर पड़ा है.
इस पत्थरबाजी की घटना में वंदे भारत एक्सप्रेस के शीशों को नुकसान होने की खबर है. डेक्कन हेराल्ड ने रेलवे अधिकारी के जरिए से यह बताया कि वंदे भारत ट्रेन के चेयरकार कोच(सी 4) की खिड़की के बाहरी हिस्से वाले शीशे को हल्का नुकसान हुआ है. उन्होंने आगे बताया कि इस घटना को लेकर रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ) ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Diamond League 2023: ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, डायमंड लीग में 87.66 मीटर फेंका भाला
Vande Bharat Express पर पत्थरबाजी की घटना नई नहीं
आपको बता दें कि देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना नई नहीं है. इससे पहले भी इस ट्रेन को कई बार निशाना बनाया गया है. केवल कर्नाटक में ही इस ट्रेन को तीन बार निशाने पर लिया जा चुका है. इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी इसपर पत्थरबाजी की गई है. इसी साल फरवरी में चेन्नई-मैसुरु वंदे भारत ट्रेन को निशाना बनाया गया था, तब ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.