Bharat Express

Mumbai: शरद या अजित किसके साथ NCP के विधायक? आज फैसले की घड़ी, दोनों ने बुलाई बैठक

Mumbai: एनसीपी के दोनों गुटों के पास कितने विधायकों की संख्या है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. ऐसे में महाराष्ट्र की सियासत में आज होने वाली बैठकें काफी अहम मानी जा रही हैं.

sharad pawar

शरद पवार और अजित पवार

Mumbai: महाराष्ट्र के बदलते राजनीतिक समीकरण में NCP विधायक किस पाले में जाते हैं आज फैसला आज होने की उम्मीद है. आज बुधवार 5 जुलाई को शरद पवार और अजित पवार दोनों ही गुट अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए दोनों ने अपने-अपने समर्थक विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. NCP प्रमुख शरद पवार ने जहां खुद फोन करके पार्टी विधायकों को बैठक में बुलाया है वहीं उनकी ओर से विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए व्हिप भी जारी किया गया है.

आज पता चलेगा किसका पलड़ा भारी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जहां पार्टी में अपने गुट में 40 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहा है, जबकि एनसीपी के 58 विधायक हैं. एक तरफ जहां आज शरद पवार की बैठक यशवंत राव चव्हाण प्रतिष्ठान में होगी वहीं दूसरी तरफ अजित पवार गुट की बैठक MET बांद्रा में होने की सूचना है. दोनों ही गुटों के लिए आज फैसले की घड़ी है. ऐसे में कौन और कितने विधायक किस खेमें में जाते हैं आज इसका फैसला होने की उम्मीद है.

महाराष्ट्र की सियासत का अहम दिन

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शरद पवार गुट की ओर से जितेंद्र आव्हाड ने बैठक में उपस्थित होने के लिए पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों को व्हिप जारी किया है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार ने बुधवार को दोपहर एक बजे बैठक बुलाई है. जारी व्हिप के अनुसार सभी विधायकों को बैठक में उपस्थित होना जरूरी है. दूसरी तरफ अजित पवार गुट के लिए बैठक शिवाजीराव गरजे ने बुलाई है. वहीं इस गुट की बैठक की अध्यक्षता सुनील टाटकारे करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Politics: मेरी विचारधारा के साथ धोखा करने वाले न करें मेरी तस्वीर का इस्तेमाल- अजित पवार गुट को शरद पवार की दो टूक

अभी तक विधायकों की संख्या को लेकर बना है संशय

एनसीपी के दो गुटों में बंटवारे को दो दिन होने के बाद भी अभी तक किस गुट के पास कितने विधायकों की संख्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. ऐसे में महाराष्ट्र की सियासत में आज होने वाली बैठकें काफी अहम मानी जा रही हैं. दूसरी तरफ पार्टी की कमान किसके पास रहेगी इसका फैसला भी आज होने की उम्मीद है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read