खंडवा में ओंकारेश्वर पुनासा तहसील के कई हिस्सों में बारिश ने भयानक तबाही मचाई. कहीं नदी नाले उफान पर हैं तो कही लोगों के कच्चे मकानों में पानी घुस गया है. पानी की वजह से खेत में फसल भी बरबाद हो गई है. अजनाल नदी के उफान पर होने से नदी से सटे दर्जनों गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कई मकान ढह गए तो सैकड़ों की संख्या में मवेशी और वाहन बह गए हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.