Bharat Express

UP News: नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश से राप्ती नदी का बढ़ा जलस्तर, श्रावस्ती के कई गांव हुए जलमग्न

श्रावस्ती में राप्ती नदी जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण राप्ती नदी अब अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है और जिले के आधा दर्जन गावों में इसका असर साफ देखा जा रहा है. इसके कहर से जमुनहा भिनगा मार्ग भी कट गया है.

बाढ़ से जूझते लोग

अभिषेक सोनी

UP News: नेपाल के पहाड़ी इलाको पर हुई भारी बारिश से श्रावस्ती में राप्ती नदी का जल स्तर बढ़ गया है, जिसके कारण राप्ती नदी अब अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है. इसका असर जिले के आधा दर्जन गांवों में दिखाना शुरू हो गया है. साथ ही इसके कहर से जमुनहा भिनगा मार्ग भी कट गया है. वहीं तटवर्ती गांव में भी पानी पहुंचने के कारण तमाम घर व इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है.

बता दें कि श्रावस्ती में बीते मंगलवार को नेपाल की कुसुम नदी से छोड़े गए पानी और हुई बरसात के कारण रात के करीब 8:00 बजे तक राप्ती नदी का जल स्तर खतरे के निशान को करीब 80 सेंटीमीटर पार कर  चुका था. जानकारी के मुताबिक जिले के तटवर्ती इलाकों के असरफ नगर और लौकिहवा गांव के अंदर पानी पहुंच चुका है, जिससे गांव के लोग डरे हुए हैं. साथ ही आधा दर्जन गांव को जाने वाले मार्ग पर बाढ़ का पानी भर गया है, जिससे लोगों के आने-जाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि सुबह जलस्तर कम होकर खतरे के निशान से 80 से 60 सेमी0 पर पहुंच गया है जो कि अभी स्थिर बना हुआ है, लेकिन पानी के दबाव के कारण जमुनहा भिनगा मार्ग बीच से कट गया है. इसके कारण मार्ग को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं खबर सामने आ रही है कि पानी अब काफी तेजी से हरिहरपुर जोगिया की तरफ बढ़ रहा हैं.

ये भी पढ़ें- Watch Video: बांके बिहारी की शरण में पहुंचे सीएम योगी, मंदिर में की पूजा-अर्चना

राप्ती के कहर से परेशान ग्रामीणों का कहना है कि वह बेघर हो गए हैं और अब क्या करें. ग्रामीणों ने ये भी बताया कि पिछले साल भी श्रावस्ती में बाढ़ की तबाही से सैकड़ो परिवार बेघर हुए थे और इस बार भी यही हो रहा है. गांव वालों ने जिला प्रशासन से सहयोग की गुहार लगाई है.

वहीं गाज़ियाबाद में बारिश के चलते जलभराव से आम जनता बेहाल हो गई है. जलभराव से शहर में जगह-जगह जाम लग गया है. हिंडन अंडरपास तालाब के रूप में अब दिखाई दे रहा है, जहां से गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो गया है. तो वहीं अलीगढ़ में कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे यहां के लोगों को बुधवार को झमाझम हुई बारिश ने एक तरफ तो गर्मी से राहत दिलाई लेकिन रामघाट रोड, गूलर रोड, जिला अस्पताल जवाहर भवन में मेयर के कार्यालय सहित चारों ओर जलभराव हो गया है, जिसने नगर निगम द्वारा बरसात से पूर्व कराए गए नाले सफाई कार्य और स्मार्ट सिटी परियोजना की पोल खोल कर रख दी है. जलभराव को लेकर क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read