Bharat Express

UP : माफिया विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा को HC से झटका, करोड़ों के मकान की कुर्की, नहीं किया जाएगा रिलीज

Manish Mishra block pramukh: यूपी में पूर्व विधायक एवं माफिया विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा, जो कि ब्लाक-प्रमुख रहा है, उसकी 8 करोड़ 30 लाख की संपत्ति कुर्क करने के आदेश डीएम ने दिए थे. हालांकि, मिश्रा की ओर से इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. हाईकोर्ट से उन्‍हें झटका लगा है.

पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र (Vijay Mishra) भतीजे मनीष मिश्र (Manish Mishra) को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा

Manish Mishra Case Bhadohi: उत्‍तर प्रदेश में भदोही के माफिया व पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) और उसके सगे-संबंधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. भदोही (Bhadohi) जिला प्रशासन के द्वारा 7 महीने पहले विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा के मकान को कुर्क करने के आदेश दिए गए. यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) पहुंच गया था, जहां से अब मनीष मिश्रा को बड़ा झटका लगा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुर्क मकान रिलीज करने की मांग में दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है.

3 मंजिला मकान को कुर्क करने का दिया था आदेश
भदोही जिलाधिकारी ने गैंगस्टर (Gangster) एक्‍ट के तहत विजय मिश्रा के भतीजे ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा की 8 करोड़ 30 लाख रूपए की कीमत के 3 मंजिला मकान को कुर्क करने का आदेश दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो जून को लगभग 8 करोड का मकान कुर्क किया था. कुर्की के खिलाफ मिश्रा के अधिवक्ता रजनीश शुक्ल और विपिन शुक्ल की ओर से याचिका दाखिल की गई थी.

नए सिरे से याचिका दाखिल करने की छूट भी न‍हीं मिलेगी
आज इस याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस विवेक कुमार बिड़ला और जस्टिस राजेंद्र कुमार चतुर्थ की डिवीजन बेंच ने सुनवाई की. हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीले सुनी, जिसके बाद विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा की याचिका को खारिज कर दिया गया. इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि याची को नए सिरे से याचिका दाखिल करने की छूट नहीं दी जा रही है.

याची ने कहा- कुर्की के साथ सामान भी जब्त कर लिया गया
पुलिस द्वारा प्रयागराज में स्थित मकान पर कुर्की की कार्रवाई की गई और काफी पहले ही मकान को कुर्क कर भी लिया गया. जिस पर याची ने कहा है कि उस मकान में उनका सामान भी रखा था, जो कुर्की के साथ जब्त कर लिया गया. वहीं, भदोही के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से यह संपत्ति क्रय की गई थी, इसलिए वहां कुर्की की कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान भागी ‘अंजू’ के हो रहे खूब चर्चे, उसने वहां कुबूला इस्लाम और नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया

माफिया विजय मिश्रा के भतीजे के खिलाफ कई केस
बता दें कि मनीष मिश्रा के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. उसे कई महीनों पहले जेल भेजा गया. भदोही के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के मुताबिक, मनीष मिश्रा के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म, गुंडा, गैंगस्टर एक्ट समेत कई अभियोग विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पहले भी मनीष मिश्रा की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भदोही जिला प्रशासन के द्वारा की जा चुकी है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read