Bharat Express

UP News: मोहर्रम का अवकाश हुआ कैंसिल, सीएम योगी के आदेश पर आज भी खुले रहे यूपी के स्कूल

शुक्रवार देर रात अचानक लखनऊ से जारी आदेश के बाद मोहर्रम की छु्ट्टी को कैंसिल कर दिया गया.

CM Yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

UP News: शनिवार को मोहर्रम का अवकाश कैंसिल होने के बाद स्कूल खुले रहे. 12वीं तक के स्‍कूलों को बंद करने के निर्देश पहले थे, लेकिन शुक्रवार देर रात अचानक लखनऊ से जारी आदेश के बाद मोहर्रम की छु्ट्टी को कैंसिल कर दिया गया और यूपी के सभी स्‍कूल खुले रहे. इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को रात में ही आदेश जारी कर दिया गया था.

मालूम हो कि शनिवार को मोहर्रम मनाया जा रहा है. इसको लेकर पहले प्रदेश में अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन शुक्रवार की देर रात अचानक लखनऊ से आदेश जारी किया गया और मोहर्रम की छु्ट्टी को रद्द कर दिया गया. यानी 29 जुलाई को यूपी के सभी स्‍कूल खुले रहने के आदेश दिए गए थे और इसी आदेश को देखते हुए 12 तक के सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूल खुले रहे. हालांकि प्राइवेट स्कूलों ने अपने स्तर से स्कूलों को बंद रखा. तो वहीं अवकाश रद्द किए जाने को लेकर सरकारी स्कूलों में कार्यरत मुस्लिम शिक्षकों में रोष भी दिखाई दिया. दबी जुबान में शिक्षक सरकार के इस फैसले का विरोध करते नजर आए.

ये भी पढ़ें- West Bengal: ‘कलयुगी कपल’ पर रिल्स का भूत सवार! iPhone खरीदने के लिए बेच दिया 8 महीने का बच्चा, पुलिस ने ऐसे किया पूरे मामले का खुलासा

बता दें कि 29 जुलाई को अवकाश रद्द होने को लेकर सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को रात में ही आदेश जारी कर दिया गया है था. इसकी मुख्य वजह ये थी कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर 29 जुलाई को दिल्‍ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का आयोजन किए जाने को लेकर ही सरकरी स्कूलों में अवकाश रद्द कर बच्चों को बुलाने के निर्देश दिए गए. इस कार्यक्रम के सीधा प्रसारण करने को लेकर यूपी के हर विद्यालयों में योजना बनाई गई थी. मालूम हो कि, इससे पहले शनिवार को मोहर्रम का अवकाश था और अगले दिन रविवार को भी अवकाश था. दो दिन की लगातार छुट्टी होने के कारण ही नए आदेश के बाद शनिवार का अवकाश रद्द कर दिया गया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read