मणिपुर में पीड़ितों से मिलने पहुंचे विपक्षी गठबंधन के सांसद (फोटो PTI)
Opposition Delegation Visit Manipur: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ ‘INDIA’ के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए हिंसा प्रभावित मणिपुर पहुंच गया है. विपक्षी दलों के सांसद यहां तीन मई से पूर्वोत्तर राज्य में भड़की जातीय हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए कई राहत शिविरों का दौरा करेंगे. प्रतिनिधिमंडल चुराचांदपुर में राहत शिविरों में रह रहे कुकी समुदाय के पीड़ितों से मिलेंगे.
मणिपुर पहुंचने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने यहां पहुंचने के बाद कहा कि मणिपुर में जातीय हिंसा की घटनाओं ने भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया है. हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं और हम सभी को मणिपुर में संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि, “राज्यपाल से हमारी कई मांगें हैं. हम कोई भी फैसला लेने से पहले एक सर्वे कराना चाहते हैं और आपस में चर्चा करना चाहते हैं.”
दो टीम में बांटा जाएगा प्रतिनिधिमंडल
प्रतिनिधिमंडल के दौरे के संबंध में एक सुरक्षा अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि, ‘‘वे सुरक्षा कारणों से इंफाल से हेलीकॉप्टर के जरिए चुराचांदपुर जाएंगे. इस समय केवल एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध है, इसलिए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को दो टीम में बांटा जाएगा.’’ मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) के एक सूत्र ने बताया कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और अन्य सांसदों की एक टीम चुराचांदपुर कॉलेज के लड़कों के छात्रावास में स्थापित एक राहत शिविर का दौरा करेगी.
#WATCH राज्यपाल से हमारी कई मांगें हैं। हम कोई भी फैसला लेने से पहले एक सर्वेक्षण कराना चाहते हैं और आपस में चर्चा करना चाहते हैं: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी pic.twitter.com/bEMVffXrJm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2023
इसके अलावा लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और अन्य सांसदों की एक टीम चुराचांदपुर में पीड़ितो से मिलने के बाद इंफाल में अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व वाली टीम मेइती समुदाय के पीड़ितों से मिलने के लिए सड़क मार्ग से बिष्णुपुर जिले के मोइरांग कॉलेज में एक अन्य राहत शिविर में जाएंगे.’’
राज्यपाल अनसुइया उइके से करेंगे मुलाकात
विपक्षी सांसदों की दूसरी टीम इंफाल पूर्वी जिले में ‘आइडियल गर्ल्स कॉलेज’ राहत शिविर जाएगी और इंफाल पश्चिमी जिले के लेम्बोइखोंगांगखोंग में एक अन्य शिविर का दौरा करेगी. MPCC के अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह राजभवन में राज्यपाल अनसुइया उइके से मिलेगा और मणिपुर की मौजूदा स्थिति एवं शांति बहाल करने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों पर बात करेगा.’’
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.