Bharat Express

“रवि किशन जैसे लोगों से सांसद की परिकल्पना को झटका, मानसिक इलाज कराएं और पढ़ाई-लिखाई करें”, भोजपुरी स्टार पर बरसे RJD सांसद, BJP सांसद ने मणिपुर पर कही थी ये बात

I.N.D.I.A delegation Visiting Manipur: आज विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल हिंसाग्रस्‍त राज्‍य मणिपुर पहुंचा है. उनके इस दौरे पर भाजपा नेता रवि किशन ने तीखी टिप्‍पणी की थी. जिसके बाद राजद (RJD) सांसद मनोज झा ने अभी रवि किशन पर पलटवार किया है.

BJP MP Ravi Kishan and RJD MP

बीजेपी सांसद रवि किशन और राजद सांसद मनोज झा (Image- ANI)

BJP MP Ravi Kishan Vs RJD MP: पूर्वोत्‍तर भारत के राज्‍य मणिपुर में 80 दिनों से अधिक समय से जारी हिंसक घटनाओं के बीच विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आज शनिवार (29 जुलाई) को वहां निरीक्षण करने पहुंचा है. इस प्रतिनिधिमंडल में विपक्षी दलों के 21 सांसद और कुछ अन्‍य नेता शामिल हैं. सबसे पहले उनका दल चूराचांदपुर पहुंचा, जहां उन्होंने रिलीफ कैंप में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की. वहीं, दूसरी ओर सत्‍तारूढ़ भाजपा (BJP) के सांसद रवि किशन के मणिपुर को लेकर दिए बयान पर विपक्षी दल राजद (RJD) सांसद मनोज झा ने तीखी टिप्‍पणी की है.

राजद (RJD) सांसद मनोज झा ने आज भोजपुरी एक्‍टर और भाजपा नेता रवि किशन को निशाने पर लेते हुए कहा कि ऐसे लोगों से सांसद की परिकल्पना को झटका लगता है, मैं तो कहता हूं कि रवि किशन अभी मानसिक आरोग्यशाला में जाएं, कुछ दिन वहीं रहें, अपना इलाज करवाएं. थोड़ा पढ़ें-लिखें…उसके बाद संसद आएं.

विपक्षी चाहे पाकिस्तान जाएं, श्रीलंका जाएं या चीन जाएं- रवि किशन
बता दें कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर दौरे पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था, ‘वो (विपक्ष) जहां चाहे, वहां जा सकते हैं. वो चाहें तो पाकिस्तान जाएं, श्रीलंका जाएं या चीन जाएं, वे जा सकते हैं. लेकिन मोदी जी की बराबरी नहीं कर सकते.’ रवि किशन का यह वीडियो सामने आने पर विपक्षी दलों के नेताओं ने उन्‍हें खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दीं.

रवि किशन आरोग्यशाला में जाएं, कुछ दिन वहीं रहें- राजद सांसद
अभी बिहार की सत्‍तारूढ़ पार्टी राजद के सांसद मनोज झा ने रवि किशन के बारे में बात करते हुए कहा है, ”रवि किशन जैसे लोगों का सांसद होना… हमारी संविधानसभा में सांसदों की जो परिकल्पना की थी न, उस परिकल्पना को झटका लगता है. अगर मणिपुर के लोगों के पास जाने को आप ये टिप्पणी कर रहे हैं तो मैं समझता हूं कि आपको मानसिक आरोग्यशाला में जाने की जरूरत है. कुछ दिन वहां रहिए, इलाज करवाइए. थोड़ा पढ़िए-लिखिए. फिर संसद में आइए. संसद की गरिमा को खत्म मत करिए.. सांसदों की जो एक पहचान होती है..जहां सामूहिक शर्म का इजहार करना चाहिए, वहां ये अगर आप टिप्पणी कर रहे हैं न..तो आप इस पद पर बने रहने के काबिल नहीं है.”

यह भी पढ़ें— Anju Nasrullah: अंजू पाकिस्तान जाकर बन गई ‘फातिमा’, नसरुल्लाह से किया निकाह, सामने आया प्री-वेडिंग वीडियो शूट, बोली- नहीं आ पाउंगी वापस

रवि किशन ने कहा था- विपक्ष बुद्धिहीन और दिशाहीन है
इससे पहले भोजपुरी एक्‍टर और भाजपा नेता रवि किशन ने विपक्ष को कमजोर और दिशाहीन बताया था. रवि किशन ने संसद के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था- ”बुद्धिहीन, दिशाहीन विपक्ष है… आप सोचिए जब इन्होंने अविश्‍वास प्रस्ताव दिया.. 10 दिन लगता है उस प्रक्रिया को. जिसमें सारे दल के नेताओं से बैठकर बातचीत होगी, विचार-विमर्श होगा..लेकिन वे जो ले आए अपनी फजीहत कराने के लिए, तो उनकी फजीहत भी होगी, उसे पूरा देश देखेगा.”

इसके बाद रवि किशन ने विपक्षी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर जाने पर टिप्‍पणी की थी, कि “ये लोग पाकिस्तान जाएं, श्रीलंका जाएं, चीन जाएं…इनको जहां जहां जाना है जाएं.”

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read