सांकेतिक फोटो (सोशल मीडिया)
UP News: प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े लोगों व संस्थाओं के खिलाफ यूपी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने बहराइच के एक होटल से PFI की पॉलिटिकल विंग (SDPI) के 9 पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी सामने आ रही है कि पुलिस ने उस वक्त एक्शन लिया, जब कोतवाली इलाके में स्थित शेहरान होटल में एसडीपीआई (Social Democratic Party of India) के पदाधिकारी किसी बैठक को लेकर एकत्र हुए थे. बता दें कि एसडीपीआई को PFI का राजनीतिक संगठन माना जाता है.
जानकारी के मुताबिक होटल में हो रही बैठक में बहराइच के अलावा अन्य दूसरे जिलों से भी लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे. सूत्रों की मानें तो बहराइच का जरवल इलाका पीएफआई और एसडीपीआई से जुड़े लोगों को लेकर होने वाली गतिविधियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है. इस इलाके में SDPI द्वारा राजनीतिक रैलियां भी की जाती हैं. बता दें कि जरवल इलाका हाथरस कांड के समय भी सुर्खियों में आया था. उस वक्त पुलिस ने वैराकाजी मोहल्ले के मसूद अहमद को PFI से जुड़े तीन लोगों के साथ हाथरस जाते वक्त 5 अक्टूबर 2020 को मथुरा के टोलप्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया था. पीएफआई से सम्बंध रखने के आरोप में जरवल के ही कमरुद्दीन और साहिबे आलम को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
धारा 144 का किया उल्लंघन
पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी ज्ञानंजय सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप है. उन्होंने ये भी बताया कि इस बैठक में लगभग 48 से अधिक लोग शामिल हुए थे. इसी के साथ ये भी जानकारी सामने आ रही है कि जिस शेहरान होटल में बैठक थी वह मोहम्मद मुस्लिम की संपत्तियों में से एक है.
बता दें कि इस होटल में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद कई दिनों तक छिपा था और मोहम्मद मुस्लिम से रंगदारी मांगे जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह सुर्खियों में आया था. बताया जाता है कि इस होटल का संचालक मोहम्मद मुस्लिम का भाई है, जो बहराइच में ही रहता है.
30 से ज्यादा लोगों को दी गई चेतावनी
एसपी सिटी ने इस मामले में मीडिया को आगे जानकारी दी है कि वर्तमान में जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. इस स्थिति में बैठक कर निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया गया है. फिलहाल इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य 30 से 40 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.