Bharat Express

Poster Politics: कोलकाता में लगा INDIA गठबंधन का पोस्टर, ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ लिखा- अबकी बार दिल्ली में सरकार

विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA का ऐलान होने के बाद से ही विपक्षी नेताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल में भी गठबंधन का असर दिखाई दे रहा है.

कोलकाता में लगा पोस्टर

विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA का ऐलान होने के बाद से ही विपक्षी नेताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल में भी गठबंधन का असर दिखाई दे रहा है. कोलकाता में कुछ जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें लिखा गया है कि ‘अबकी बार दिल्ली में INDIA सरकार.’

कोलकाता में लगा गठबंधन का पोस्टर

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और विपक्ष की सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. विपक्ष के महा गठबंधन की घोषणा हो चुकी है. जिसके जरिए भाजपा के विजयी रथ को रोकने को रोकने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. विपक्ष का प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरा कौन होगा ये तो फिलहाल अभी तय नहीं है, लेकिन इस पोस्टर में ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ लिखी गई लाइन ‘अबकी बार दिल्ली की सरकार’ बहुत कुछ इशारा कर रही है. मतलब टीएमसी ने ममता बनर्जी को पीएम पद का दावेदार घोषित कर दिया है. जिसको लेकर दबाव बनाने की कवायद भी इस पोस्टर के जरिए की गई है.

मुंबई में होगी विपक्ष की बैठक

विपक्ष के गठबंधन की पहली बैठक पटना और दूसरी बेंगलुरु में हो चुकी है. अगली बैठक इसी महीने के अंत में मुंबई में होने वाली है. जिसमें संयोजक के नाम की घोषणा भी संभव है. ये बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी.

यह भी पढ़ें- लोकसभा-विधानसभा चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र हो 18 साल, संसदीय समिति ने की सिफारिश, EC ने दिया जवाब

बैठक उसी लाइन पर होगी, जैसे बेंगलुरु में हुई थी. पहले दिन रात्रिभोज होगा और उसके अगले दिन रणनीति पर चर्चा की जाएगी. जिसमें एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी. विपक्ष पीएम मोदी को सत्ता से हटाने की पूरी जोर आजमाइश कर रहा है. इस बैठक की मेजबानी एनसीपी-शिवसेना (उद्धव गुट) करेगी. जिसमें एनसीपी चीफ शरद पवार अहम भूमिका निभाएंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read