यूपी में I.N.D.I.A को लग सकता है बड़ा झटका
Loksabha Elections Survey: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीतियां बनाने में लगी हुई हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश पर सभी अपनी नजर टिकाए बैठे हैं, क्योंकि यूपी में ही सबसे ज्यादा लोकसभा की सीटें हैं. उत्तर प्रदेश का चुनाव हमेशा से दिलचस्प होता रहा है. वहीं इस बार भी ऐसा ही होता दिखा रहा है. इस बार चुनाव में एक तरफ विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेतृत्व का गठबंधन, जिसमें 38 पार्टियां शामिल हैं. ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी को टक्कर दे पाएगा. वहीं यूपी में तीसरा दल भी है और वो है मायावती की बसपा पार्टी.
BSP का लंबे समय से प्रदेश में बुरा हाल चाल रहा है. उसका वोट बैंक भी अब उसके पास से खिसक गया है. ऐसे में बीएसपी पर भी सभी की नजरें हैं कि दो बड़े गठबंधन के सामने कितना टिक पाती है, क्योंकि बसपा सुप्रीमो मयावती ने अभी तक किसी गठबंधन के साथ जाने का फैसला नहीं है. उसके अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
उत्तर प्रदेश के इन्हीं राजनीतिक हालातों के बीच सर्वे द्वारा जनता का मूड जानने की कोशिश की गयी. इंडिया टीवी- सीएनएक्स ने ओपिनियन पोल कराया है और यह जानने की कोशिश की गई कि विपक्ष और सत्तापक्ष के गठबंधन के दावों के बीच यूपी की जनता क्या सोचती है. वहीं बीएसपी को लेकर भी जनता का भरोसा अब पूरी तरह टूट चुका है या अभी भी थोड़ा बहुत कायम है. इंडिया टीवी- सीएनएक्स के ओपिनियन पोल में जो नजीते सामने आए वो वाकई में चौंकाने वाले हैं.
कितनी सीटें जीत सकता है NDA ?
अगर सर्वे की लिहाज से बात की जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की आंधी फिर से चलती हुई दिखाई देगी और साल 2014 के लोकसभा चुनाव के नतीजे याद आएंगे. जहां बीजेपी ने 71 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार के लोकसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा बीजेपी के साथ है और चुनाव में उसका खाता खुल सकता है. बीजेपी को सीटों के साथ वोट प्रतिशत में फायदा होगा. वहीं बसपा का इस बार भी बेहद बुरा हाल होने वाला है.
सर्वे में I.N.D.I.A गठबंधन को ज्यादा फायदा होता नहीं दिख रहा है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल इस गठबंधन का हिस्सा हैं. वहीं मायावती अकेले चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में उनका 2014 के लोकसभा वाला हाल होता हुआ दिख रहा है. इंडिया टीवी-सीएनएक्स सर्वे में बीजेपी 70 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी को सर्वे नतीजों में झटका लगता दिख रहा है. सपा को 2024 के चुनाव में 4 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. हालांकि कांग्रेस को इस बार एक सीट का फायदा होता हुआ दिख रहा है. उसे दो सीटें मिल सकती हैं. वहीं आरएलडी को एक सीट मिल सकती हैं. कुल मिलाकर I.N.D.I.A गठबंधन के खाते में सात सीटें आ सकती हैं.
BSP का बुरा हाल
मायावाती की पार्टी बसपा का फिर से बुरा हाल होने वाला है. पार्टी इस बार भी 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह एक भी सीट नहीं जीत पा रही है. अगर एनडीए की बात की जाए तो अपना दल को 2 और सुभसपा को 1 सीट मिल सकती है. मतलब चुनाव में एनडीए 73 सीटें जीत सकती है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.