सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Delhi Ordinance Bill: दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा से पास होने के बाद से सीएम केजरीवाल पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमलावर हैं. सीएम केजरीवाल ने यहां तक कहा कि इस बार दिल्ली के लोग लोकसभा में बीजेपी को एक भी सीट नहीं देंगे. वहीं, बुधवार को दिल्ली के सीएम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखकर “जीएनसीटीडी (संशोधन) विधेयक, 2023 को खारिज करने और उसके खिलाफ मतदान करने में उनकी पार्टी के समर्थन के लिए दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की ओर से आभार व्यक्त किया.”
Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal writes to Congress national president Mallikarjun Kharge and MP Rahul Gandhi “expressing gratitude on behalf of the 2 crore people of Delhi for their party’s support in rejecting and voting against the GNCTD (Amendment) Bill,… pic.twitter.com/txGyN9elHh
— ANI (@ANI) August 9, 2023
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.