पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर दिग्विजय सिंह का बयान
नई दिल्ली– कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने नागपुर में दशहरा रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी को लेकर बुधवार को RSS पर जमकर निशाना साधा और कहा कि क्या तेंदुआ कभी अपना चरित्र बदल सकता है. दशहरा कार्यक्रम में भागवत की टिप्पणी पर एक मीडिया रिपोर्ट टैग करते हुए सिंह ने ट्वीट कर पूछा कि क्या RSS एक महिला को सरसंघचालक के रूप में नियुक्त करेगा. इस रिपोर्ट के मुताबिक भागवत ने दावा किया कि उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने लगातार कई बार ट्वीट कर कहा कि क्या RSS बदल रहा है? क्या कोई तेंदुआ अपना चरित्र बदल सकता है? अगर वे RSS के चरित्र की मूल बातें बदलने के लिए अगर सच में गंभीर हैं, तो मेरे पास मोहन भागवत जी से कुछ सवाल हैं? क्या वे हिंदू राष्ट्र के अपने एजेंडे को छोड़ सकते हैं?
Is RSS changing?
Can a Leopard ever change its spots?
If they are really serious about changing the basics of RSS’ character, I have few questions to Mohan Bhagwat ji?
1/n
@RSSorg
@BJP4India
@INCIndia
@RahulGandhihttps://t.co/RlflNRfZAL pic.twitter.com/Xy29AZXa4D— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 5, 2022
दिग्विजय सिंह ने सवाल करते हुए पूछा कि क्या वे किसी महिला को सरसंघचालक के रूप में नियुक्त करेंगे और क्या अगला सरसंघचालक गैर कोंकास्ट, चितपावन ब्राह्मण होगा? उन्होंने पूछा कि क्या अति पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC),अनुसूचित जनजाति (ST) का व्यक्ति सरसंघचालक के पद के लिए स्वीकार्य होगा? क्या वे RSS से पंजीकृत होंगे? क्या उनके पास RSS की सदस्यता होगी?
Would an OBC/SC/ST Sarsanghchalak be acceptable to rank and file of Sarsanghchalak? Would they register RSS?
Would they have regular membership of RSS?
Would they open their membership to Minorities?
3/n@RSSorg @BJP4India @RahulGandhi @INCIndia @Jairam_Ramesh— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 5, 2022
दिग्विजय सिंह ने यह भी सवाल पूछा कि क्या RSS अल्पसंख्यकों के लिए अपनी सदस्यता का द्वार खोल सकता है. उन्होंने ट्वीट किया कि यदि मेरे सभी प्रश्नों और शंकाओं का उत्तर सकारात्मक रूप से स्पष्ट किया गया तो मुझे RSS से कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंनें कहा कि मोहन भागवत जी यदि आप ऐसा कर सकते हैं तो मैं सदेव के लिए आपका प्रशंसक बन जाऊंगा.
रैली के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि भारत को सभी सामाजिक समूहों पर समान रूप से लागू एक सुविचारित, व्यापक जनसंख्या नियंत्रण नीति तैयार करनी चाहिए उन्होंने जनसांख्यिकीय असंतुलन के मुद्दे को उठाया था उन्होंने यह भी कहा कि इससे अल्पसंख्यकों के लिए कोई खतरा नहीं होगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.