राजस्थान के अलवर से मॉब लिंचिंग का नया मामला सामने आया है. पुलिस के समक्ष दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, अलवर के बानसूर में लकड़ी काटने आए 3 मुस्लिम युवकों की एक दर्जन से ज्यादा लोगों की भीड़ ने पिटाई की. हथियारों से जानलेवा हमला किया गया.
Rajasthan Latest News Today: राजस्थान में एक बार फिर मॉब लिंचिंग होने की खबर है. अलवर जिले के हरसोरा थाना इलाके में भीड़ ने 3 युवकों को घेरकर पीटा. पिटाई से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक मुस्लिम बताया जा रहा है. पीडित पक्ष की ओर से पुलिस के समक्ष दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, विशेष समुदाय के तीन युवक बानसूर में लकड़ी काटने के लिए पहुंचे थे. उसी दौरान वन विभाग की एक गाड़ी में पहुंचे लोगों ने उन्हें घेर लिया. उसके बाद लाठी डंड़ों से उन युवकों को मारा-पीटा.
बुरी तरह-से घायल एक युवक की जान चली गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना पर फिलहाल अलवर पुलिस का कोई बयान नहीं आया है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि हरसोरा थाना पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के संबंध में राजस्थान पुलिस हेल्पडेस्क ने ट्विटर पर अलवर पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ”कृपया मामले की अग्रिम कार्यवाही से अवगत कराएं.”
यह भी पढ़ें: अमेठी से राहुल तो वाराणसी से प्रियंका लड़ेंगी चुनाव? यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष का बड़ा बयान!
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.